देश के कार सेक्टर में हाल के वर्षों का ट्रेंड देखा जाए तो इसमें एसयूवी कारों की डिमांड में भारी उछाल आया है। इस सेगमेंट में वैसे तो कई कारें मौजूद हैं लेकिन हम जिस एसयूवी की बात कर रहे हैं वो है महिंद्रा स्कॉर्पियो।

महिंद्रा स्कॉर्पियो को भारत के लगभग हर क्षेत्र में पसंद किया जाता है। जिसके चलते ये महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में गिनी जाती है। इस कार की शुरुआती कीमत 12.59 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 17.39 लाख रुपये हो जाती है।

इस एसयूवी की कीमत के चलते ही काफी लोग इसको खरीद नहीं पाते। ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखते हुए आज हम उस ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप इस कार को आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकेंगे।

लेकिन उस उस ऑफर को जानने से पहले आप जान लीजिए इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर डिटेल। महिंद्रा स्कॉर्पियो को कंपनी ने पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसके साथ जिसके साथ 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 2179 सीसी का है।

यह इंजन 120 पीएस की अधिकतम पावर और 280 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ कंपनी ने 5 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स दिया है। इस एसयूवी की माइलेज को लेकर दावा है कि ये 16.36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

अब जान लीजिए इस कार को बेहद सस्ते में खरीदने का ऑफर कहां और कौन दे रहा है। जिनका बजट नई कार खरीदने का नहीं बन पाता उनके लिए होती है सेकेंड हैंड कार जो उनके बजट में आ जाती है।

जिसमें आज का ऑफर एक सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने दिया है। जहां उन्होंने अपनी साइट पर एक महिंद्रा स्कॉर्पियो को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है महज 4,13,099 रुपये। (ये भी पढ़ें6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस स्कॉर्पियो का मॉडल अक्टूबर 2013 का है। ये एसयूवी अब तक 89,139 किलोमीटर चल चुकी है। इसका रजिस्ट्रेशन हरियाणा के HR-26 आरटीओ में है।

कंपनी इस स्कॉर्पियो पर 7 दिन की मनी बैक गारंटी दे रही है जिसके मुताबिक इस कार को खरीदने के 7 दिन के अंदर अगर ये आपको पसंद नहीं आती है तो आप इसको कंपनी में वापस कर सकते हैं।

इसके साथ ही कंपनी इस कार पर लोन की सुविधा भी दे रही है जिसमें आप जीरो डाउन पेमेंट के साथ इस कार को खरीद सकते हैं। जिसमें आपको 9,189 रुपये की मंथली ईएमाई चुकानी होगी।