वैसे तो मारुति समेत कई कंपनियों ने एसयूवी गाड़ियां बनाई हैं लेकिन महिंद्रा स्कॉर्पियो की एक खास पहचान है। नए स्कॉर्पियो के बेस वेरिएंट की कीमत 13 लाख रुपये के करीब है।

हालांकि, आज हम आपको एक ऐसी डील के बारे में बताएंगे जिसके तहत सिर्फ 2 लाख रुपये में यूज्ड महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीद सकते हैं। दरअसल, सेकेंड हैंड कार बेचने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म ड्रूम पर ये डील मौजूद है। ड्रूम की वेबसाइट के मुताबिक यूज्ड Mahindra Scorpio DX 2.6 TURBO 8 STR 2006 को आप 2 लाख में खरीद सकते हैं।

ये गाड़ी 73 हजार किलोमीटर चल चुकी है। वहीं, मुंबई में सेकेंड ओनर द्वारा बेची जा रही है। इस 5 सीटर एसयूवी की माइलेज 10.3 kmpl, इंजन 2609 cc और मैक्स पावर 116bhp है।

इसमें एयरबैग नहीं मिलेगा, जबकि ग्रिल, फ्रंट हेडलैंप/DRLS, टेल लाइट, फॉग लैंप और रुफ रेल है। इसका रियर ब्रेक ड्रम और फ्रंट ब्रेक डिस्क है। इस स्कॉर्पियो का व्हील बेस 2680 mm, चौड़ाई 1817 mm, लंबाई 4495 mm और हाइट 1975 mm है।

डील के लिए क्या करें: अगर आपकी इस डील में दिलचस्पी है तो ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर मॉडल सर्च करना होगा। इसके अगले स्टेप में गाड़ी की डिटेल मिल जाएगी और फिर टोकन अमाउंट देना होगा। टोकन अमाउंट रिफंडेबल होगा। मतलब ये कि अगर डील किसी वजह से कैंसिल हो जाती है तो पैसे रिफंड हो जाएंगे।

बता दें कि नई स्कॉर्पियो गाड़ी की कीमत 12.67 लाख रुपये से शुरू होती है वहीं टॉप मॉडल की प्राइस 16.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। ये चार वेरिएंट एस5, एस7, एस9 और एस11 में उपलब्ध है।