देश के कार सेक्टर में एसयूवी कारों लंबी रेंज मौजूद है जिसमें से कुछ एसयूवी को पूरे भारत यानी ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में पसंद किया जाता है। इन सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी में से एक है महिंद्रा स्कॉर्पियो।

महिंद्रा स्कॉर्पियो को अगर पसंद करते हैं और इसे शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 13.18 लाख रुपये से लेकर 18.14 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। लेकिन यहां हम उन ऑफर के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप इस कार को महज 5 लाख रुपये के बजट में खरीद सकेंगे।

महिंद्रा स्कॉर्पियो पर आज के ऑफर्स को दिया है ऑनलाइन सेकेंड हैंड गाडियों को खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट ने जिसमें से हम आपको बेस्ट ऑफर्स की डिटेल बताने जा रहे हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो पर पहला ऑफर है CARWALE वेबसाइट से जहां इस एसयूवी का 2014 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया है। इस एसयूवी की कीमत 4.5 लाख रुपये तय की गई है। मगर इसके साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं दिया जा रहा।

दूसरा ऑफर CARDEKHO वेबसाइट पर आया है जहां इस महिंद्रा स्कॉर्पियो का 2014 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट की गई है और इसकी कीमत 4.6 लाख रुपये रखी गई है। इस एसयूवी के साथ कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

महिंद्रा स्कॉर्पियो पर आज का तीसरा ऑफर OLX वेबसाइट से आया है जहां इस एसयूवी का 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस एसयूवी की कीमत 5,40,000 रुपये तय की गई है। इस एसयूवी के साथ किसी तरह का कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

महिंद्रा स्कॉर्पियो पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल जानने के बाद अगर इनमें से किसी एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां जान लीजिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014 मॉडल के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2179 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 120 बीएचपी की पावर और 290 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 15.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यहां बताए गए तीनों विकल्पों की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से इन तीनों में से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं।