Second hand Mahindra Quanto price under 2 lakh rs: सेकेंड हैंड में बड़ी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार डील है। ये डील महिंद्रा की है।
क्या है डील: ये डील Mahindra Quanto C4 की है। इस SUV कार को 2 लाख रुपये में बेचा जा रहा है। 2013 मॉडल की ये एसयूवी 64,804 km चल चुकी है। इसे चौथे ओनर द्वारा बेची जा रही है। दिल्ली में बेची जा रही इस एसयूवी का ट्रांसमिशन मैनुअल है। महिंद्रा की इस एसयूवी में बैठने का स्पेस भी ज्यादा मिल जाएगा। कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का आकार छोटा किया है लेकिन वाहन के भीतर स्पेस और सफर को आरामदेह बनाने के पूरे इंतजाम किए हैं।
ईएमआई पर भी उपलब्ध: सेकेंड हैंड Mahindra Quanto C4 को किस्त पर भी घर ले जा सकते हैं। cars24.com की वेबसाइट के मुताबिक 2 लाख की इस कार को खरीदने के लिए आप 50 फीसदी तक के अमाउंट को ईएमआई करा सकते हैं।
वेबसाइट पर दी गई ईएमआई कैल्कुलेटर में बताया गया है कि अधिकतम 5 साल के लिए किस्त पर ली जा सकती है। इसके लिए डाउनपेमेंट 30 हजार रुपये करने होंगे। इसके बाद 15 फीसदी की दर से ब्याज देने पड़ेंगे। इसकी मासिक ईएमआई करीब 4 हजार रुपये हो सकती है।
कैसे करें डील: अगर आपको डील पसंद आई है तो इसके लिए https://www.cars24.com/ की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर यूज्ड कार सेक्शन में मॉडल सर्च करना होगा। इसके बाद आप डील कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड कराना जरूरी है।