कार सेक्टर में एसयूवी सेगमेंट आज एक लंबी रेंज वाला सेगमेंट बन चुका है जिसमें लो बजट से लेकर हाई रेंज तक की प्रीमियम एसयूवी आसानी से उपलब्ध है। इन एसयूवी की बड़ी रेंज में मौजूद महिंद्रा बोलेरो वो एसयूवी है जिसे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
महिंद्रा बोलेरो की शुरुआत कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.99 लाख रुपये हो जाती है। अगर आप इस दमदार एसयूवी को पसंद करते हैं तो यहां जान लें इसे आधी से कम कीमत पर खरीदने के ऑफर की पूरी डिटेल।
महिंद्रा बोलेरो पर आज इन ऑफर्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो ऑनलाइन सेकेंड हैंड कार खरीदने और बेचने वाली अलग अलग वेबसाइट से मिल हैं जिसमें से हम आपको बेस्ट डील की जानकारी दे रहे हैं।
महिंद्रा बोलेरो पर पहला ऑफर CARWALE वेबसाइट से आया है जहां इस एसयूवी का 2015 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस एसयूवी की कीमत 3.3 लाख रुपये रखी गई है और इसके साथ कोई फाइनेंस प्लान नहीं दिया जा रहा।
दूसरा ऑफर CARTRADE वेबसाइट से आया है जहां इस महिंद्रा बोलेरो का 2015 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इस एसयूवी की कीमत कीमत 3.4 लाख रुपये तय की गई है और इसके साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं है।
महिंद्रा बोलेरो पर आज का तीसरा ऑफर OLX वेबसाइट से आया है जहां इस एसयूवी का 2014 मॉडल जयसवाल नाम वेरिफाइड यूजर ने लिस्ट किया है। इस एसयूवी की कीमत 3,95,000 रुपये तय की गई है।
(ये भी पढ़ें– Hyundai Creta Knight Edition जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या हो सकते हैं नए फीचर्स और अपडेट, पढ़ें रिपोर्ट)
अगर आप इस यहां बताए गए महिंद्रा बोलेरो पर मिलने वाले ऑफर को पढ़ने के बाद से खरीदना चाहते हैं तो अब जान लीजिए इस एसयूवी के इंजन से लेकर फीचर्स तक की हर छोटी-बड़ी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– Best Selling Cars March 2022: मार्च महीने में सबसे ज्यादा पसंद की गईं ये टॉप 3 कार, जानें कीमत से लेकर माइलेज की पूरी डिटेल)
Mahindra Bolero Engine: महिंद्रा बोलेरो के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1498 सीसी का 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 75 पीएस की पावर और 210 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Mahindra Bolero Features: फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा बोलेरो में कंपनी ने कीलेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला म्यूजिक सिस्टम, एसी, पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Mahindra Bolero Safety Features: सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट, जैसे फीचर्स को दिया है।