देश में एसयूवी कारों को खासा पसंद किया जा रहा है जिसमें टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों की कार शामिल हैं। लेकिन भारत के ग्रामीण इलाकों में जिस कार को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है वो है महिंद्रा की बोलेरो।
भारत में महिंद्रा बोलेरो को की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अन्य कंपनियों ने भी कम बजट में एसयूवी कारों का उत्पादन शुरु कर दिया है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में आज भी बोलेरो की डिमांड बनी हुई है। महिंद्रा की ये कार पसंद तो सबको आती है लेकिन कीमत 9 लाख रुपये तक होने के चलते इसको हर आदमी नहीं खरीद सकता।
अगर आप महिंद्रा बोलेरो को पसंद करते हैं लेकिन कम बजट के चलते खरीद नहीं पा रहे तो हम आपको वो आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना बिना किसी परेशानी के ये कार बजट के अंदर खरीद सकते हैं।
भारत में सेकेंड हैंड कारों का बाजार काफी बड़ा है जिसमें कुछ ऑनलाइन वेबसाइट भी शामिल हैं। महिंद्रा बोलेरो एसयूवी पर एक ऐसा ही ऑफर आया है पुराना सामान बेचने वाली वेबसाइट OLX.IN पर जिसके कार सेक्शन में इस कार को लिस्ट किया गया है।
जहां इसकी कीमत रखी गई है मात्र 3.10 लाख रुपये। तो आइए बिना देर किए जानते हैं कैसे आप इस 9 लाख रुपये वाली कार को मात्र 3 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
वेबसाइट पर जिस महिंद्रा बोलेरो को लिस्ट किया गया है उसका मेकिंग ईयर 2015 है यानी की इस गाड़ी की अभी 5 साल की फिटनेस बाकी है। इस गाड़ी का मॉडल है महिंद्रा बोलेरो एसएलई। इस गाड़ी का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है और ये कार अभी तक 1,63,000 किलोमीटर चल चुकी है।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इस गाड़ी की ओनरशिप फर्स्ट है जिसका मतलब है कि ये गाड़ी फर्स्ट हैंड है इसको पहली बार बेचा जा रहा है। ये बोलेरो उत्तर प्रदेश के UP 80 आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
इस कार को रंजीत त्यागी नामक यूजर ने सेल के लिए लिस्ट किया है। जिनकी लोकेशन है दयामपुर करहाल उत्तर प्रदेश। आप चाहें तो वेबसाइट पर जाकर सीधे ओनर के साथ बात करके अपना ऑफर देकर इस गाड़ी को कम कीमत पर भी खरीद सकते हैं।
आवश्यक सूचना: कोई भी सेकेंड हैंड कार लेने से पहले उसके पूरे दस्तावेज और उसकी कंडीशन की अच्छी तरह जांच कर लें ताकि भविष्य में आपको किसी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े।