कार सेक्टर का एसयूवी सेगमेंट एक प्रीमियम सेगमेंट है जिसमें हर बजट और जरूरत को के मुताबिक एसूयवी मिल जाती हैं। मौजूदा एसयूवी की रेंज में हम बात कर रहे हैं महिंद्रा बोलेरो के बारे में जिसे भारत के ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में पसंद किया जाता है।
 
महिंद्रा बोलेरो की शुरुआती कीमत 9.33 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 10.26 लाख रुपये हो जाती है। अगर आप इस एसयूवी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम बता रहे हैं इस कार को आधी कीमत पर खरीदने की पूरी डिटेल।

महिंद्रा बोलेरो पर मिलने वाले ऑफर्स आए हैं ऑनलाइन सेकेंड हैंड गाड़ियां खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट से जिसमें से हम आपको बेस्ट ऑफर्स की पूरी डिटेल बता रहे हैं।

महिंद्रा बोलेरो पर मिलने वाला पहला ऑफर आया है CARWALE वेबसाइट से जहां इस एसयूवी का 2015 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 4.6 लाख रुपये तय की गई है।

दूसरा ऑफर CARTRADE वेबसाइट से मिला है जहां इस एसयूवी का 2015 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इस एसयूवी की कीमत 4.6 लाख रुपये तय की गई है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

महिंद्रा बोलेरो पर मिलने वाला तीसरा ऑफर DROOM वेबसाइट से मिला है जहां इस एसयूवी का 2015 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इस एसयूवी की कीमत 4,37,500 रुपये रखी गई है और इस एसयूवी को खरीदने पर आपको कंपनी से फाइनेंस प्लान भी मिल सकता है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

महिंद्रा बोलेरो पर मिलने वाले ऑफर्स की पूरी डिटेल जानने के बाद अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस एसयूवी के इंजन से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल। 1498 सीसी का इंजन दिया गया है।

 यह 1.5 लीटर डीजल इंजन 75 पीएस की पावर और 210 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें कीलेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला म्यूजिक सिस्टम, एसी, पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।