भारत के ऑटो सेक्टर में हर सेगमेंट की कार मौजूद है जिसमें माइलेज और कम बजट कारों की सबसे ज्यादा डिमांड है। इसके बाद जिन कारों की डिमांड है वो स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल यानी एसयूवी। इस एसयूवी कारों को भारत में कुछ चुनिंदा कंपनियां ही बनाती हैं जिसमें महिंद्रा का नाम सबसे प्रमुख तौर पर लिया जाता है।
महिंद्रा की बोलेरो और स्कॉर्पियो ये दोनों वो एसयूवी हैं जिनको भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी पसंद किया जाता है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं महिंद्रा की बोलेरो के बारे में और बताएंगे इस एसयूवी को बेहद सस्ते में खरीदने के ऑफर की पूरी जानकारी।
कंपनी ने बोलेरो में 1498 सीसी का इंजन दिया है जो 74.96 बीएचपी की पावर और 210 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है और इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एबीएस, एसी, ड्राइवर सीट पर एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार की माइलेज की बात करें तो कंपनी के मुताबिक ये कार सिटी में 15.64 किलोमीटर की माइलेज देती है और हाईवे पर 16 किलोमीटर की माइलेज देती है। कार की शुरुआती कीमत 8.40 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.39 लाख रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
अगर आप इस एसयूवी को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए इस कार को आधी से कम कीमत पर खरीदने के लिए मिल रहे ऑफर की पूरी डिटेल।
सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने एक महिंद्रा बोलेरो को अपनी साइट पर लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी है 3,70,499 रुपये। इस कार का मेकिंग ईयर 2013 है। कार की ओनरशिप फर्स्ट है और ये मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। कार का इंश्योरेंस 27 सितंबर 2021 तक मान्य है और ये कार उत्तर प्रदेश के UP16 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से इस कार पर आपको 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी दी जा रही है इसके अलावा आप अगर इस एसयूवी को लोन पर लेना चाहते हैं तो उसके लिए भी कंपनी विकल्प दे रही है। जिसके लिए कंपनी ने अलग अलग डाउन पेमेंट प्लान बनाए हैं आप अपने बजट के हिसाब से डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई का चुनाव कर सकते हैं।