भारत के कार मार्केट में हैचबैक सेगमेंट अपनी सस्ती और माइलेज वाली कारों को लिए जाना जाता है। लेकिन इस सेगमेंट में कुछ चुनिंदा कारें ऐसी भी हैं प्रीमियम फीचर्स और स्पोर्टी लुक के साथ आती है।
इन प्रीमियम हैचबैक कारों में से एक है हुंडई आई20 कार। जो अपने प्रीमियम फीचर्स और स्पोर्टी लुक के चलते खासी पसंद की जाती है।

अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 6.91 लाख रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो यहां जान सकते हैं उस ऑफर की डिटेल जिसके जरिए आप इस कार को बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

लेकिन ऑफर जानने से पहले आप जान लीजिए इस कार की फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी पूरी डिटेल। ताकि आपको कार खरीदते वक्त ज्यादा परेशानी न हो। हुंडई आई20 कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक है जिसको कंपनी ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया है।

इस के साथ दो इंजन विकल्प भी दे गए हैं। जिसमें पहला इंजन 998 सीसी और दूसरा इंजन 1493 सीसी का है। 998 सीसी के पहले इंजन की बात करें तो यह एक 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। यह 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस इंजन के साथ 5 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड वाला आईएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है। कार की माइलेज को लेकर बात करें तो कंपनी के मुताबिक ये कार पेट्रोल इंजन पर 20.28 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन पर 25.2 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। (ये भी पढ़ें6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

कार की डिटेल जानने के बाद अब जान लीजिए इस कार पर मिल रहे ऑफर की पूरी डिटेल। जो लोग नई कार नहीं खरीद सकते उनके लिए बेस्ट ऑप्शन होता है सर्टिफाइड सेकेंड हैंड कार। जिसका ऑफर आज आया है CARS24 वेबसाइट से जिसने अपनी साइट पर एक आई20 को लिस्ट किया है। जिसकी कीमत रखी गई है महज 11,91,399 रुपये।

वेबसाइट पर मौजूद डिटेल के मुताबिक ये कार अगस्त 2010 मॉडल की है। ये अब तक 95,760 किलोमीटर चल चुकी है। कार में पेट्रोल के साथ सीएनजी किट भी लगाई हुई है। कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL10 आरटीओ ऑफिस में है।

इस कार को खरीदने पर कंपनी आपको सात दिन की मनी बैक गारंटी के साथ लोन की सुविधा भी दे रही है। जिसमें आप जीरो डाउन पेमेंट पर इस कार को घर ले जा सकते हैं। इस लोन की अवधि 60 महीने होगी जिसमें आपको हर महीने 4,258 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।