कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट की कई ऐसी कारें हैं जो अपनी माइलेज के साथ साथ अपने स्पोर्टी डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के लिए पसंद की जाती हैं।

जिनमें से एक है हुंडई आई20 कार जिसे इसके स्पोर्टी डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है और ये कार अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाती है।

हुंडई आई20 की शुरुआती कीमत 6.98 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 11.47 लाख रुपये हो जाती है अगर आप इस कार को कम बजट के चलते नहीं खरीद सके हैं तो यहां जान सकते हैं इसे महज 2 लाख रुपये में घर ले जाने के ऑफर की पूरी डिटेल।

लेकिन इस हुंडई आई20 पर मिल रहे ऑफर्स की जानकारी को पढ़ने से पहले आप इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जान लीजिए।

हुंडई आई20 के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1493 सीसी का इंजन दिया है जो 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है यह इंजन 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये हुंडई आई20 कार पेट्रोल इंजन पर 19.65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। हुंडई आई20 की पूरी डिटेल जानने के बाद अब आप उन ऑफर्स की डिटेल जान लीजिए जिसमें आप इन कारों को आधी कीमत पर घर ले जा सकते हैं।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

CARDEKHO वेबसाइट पर इस हुंडई आई20 का 2011 मॉडल पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 1.72 लाख रुपये तय की गई है।

CARWALE वेबसाइट पर इस हुंडई आई20 का 2011 मॉडल पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 1.8 लाख रुपये तय की गई है और इस कार के साथ लोन की सुविधा दी जा रही है।

DROOM वेबसाइट पर इस हुंडई आई20 का 2012 मॉडल पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 2 लाख रुपये तय की गई है और इस कार पर फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है।