भारत के ऑटो सेक्टर में आज हर सेगमेंट की कारें मौजूद हैं लेकिन जिस सेगमेंट की कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता जाता है वो है हैचबैक सेगमेंट जिसमें लोग कम बजट में छोटी लेकिन अच्छे फीचर्स वाली कार खरीद पाते हैं।

इसी सेगमेंट में आज हम बात कर रहे हैं हुंडई की उस कार के बारे में जो सैंट्रो के बाद कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है। हम बात कर रहे हैं हुंडई आई10 कार के बारे में जो अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है।

हुंडई ने अपनी इस कार में 4 सिलेंडर वाला 1197 सीसी का इंजन दिया है जो 81.86 पीएस की पावर और 113.75 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की माइलेज की बात करें तो ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 18.9 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.97 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 7.59 लाख हो जाती है।

अगर आप इस कार को पसंद करते हैं तो यहां जानिए कि कैसे आप 8 लाख रुपये खर्च किए बिना इस कार को महज 1.60 लाख रुपये में खरीद सकते हैं वो भी आकर्षक ऑफर के साथ।

सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर हुंडई की आई10 को सेल करने के लिए लिस्ट किया है जिसके लिए कीमत रखी गई है 1,60,399 लाख रुपये।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

साइट पर लिस्ट की गई इस आई10 का का मेकिंग ईयर 2010 है और इसका वेरिएंट स्पोर्ट्स 1.2 काप्पा2 है। ये कार अब तक 86,416 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार की ओनरशिप फर्स्ट है और कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है। ये कार हरियाणा के HR01 आरटीओ में रजिस्टर्ड है।

अगर आप इस कार को लेना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से इस कार पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी दी जा रही है जिसके मुताबिक अगर कार खरीदने के 7 दिनों के अंदर ये कार आपको पसंद नहीं आती है या इसमें किसी तरह की खराबी निकलती है तो आप इस कार को कंपनी में वापस कर सकते हैं। जिसके बाद आपको आपका पूरा पैसा वापस मिल जाएगा।

लेकिन अगर आप इस कार को खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो कंपनी वो सुविधा भी आपको दे रही है जिसमें आपको 24,060 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी जिसके बाद आपको 48 महीनों तक 3,971 रुपये हर महीने ईएमआई के रूप में देने होंगे।