हैचबैक सेगमेंट कार सेक्टर का सबसे बड़ा सेगमेंट है जिसमें अलग अलग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन वाली कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है। इस लंबी रेंज में हम बात कर रहे हैं हुंडई ग्रैंड आई10 कार के बारे में जो इस सेगमेंट की एक प्रीमियम कार है।

हुंडई ग्रैंड आई10 को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 4.09 लाख रुपये से लेकर 7.59 लाख रुपये तक की मोटी रकम खर्च करनी होगी। मगर हम यहां उन ऑफर्स के बारे में बताएंगे जिसमें आप इस कार को आधी से कम कीमत पर खरीद सकेंगे।

हुंडई ग्रैंड आई10 पर मिलने वाले ऑफर अगल अगल ऑनलाइन वेबसाइट से मिले हैं जिसमें हम आपको बेस्ट ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं ताकि आप अपने लिए सही विकल्प चुन सकें।

पहला ऑफर CARWALE वेबसाइट से मिला है जहां इस हुंडई ग्रैंड आई10 का 2014 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इस कार की कीमत 2 लाख रुपये तय की गई है।

दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट से मिला है जहां इस हुंडई ग्रैंड आई10 का 206 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस कार की कीमत 2,75,000 रुपये तय की गई है।

तीसरा ऑफर CARDEKHO वेबसाइट से मिला है जहां इस कार का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 2,48,000 रुपये तय की गई है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

हुंडई ग्रैंड आई10 पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल जानने के बाद अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब जान लीजिए इसके इंजन से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

कार के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1197 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 81.86 पीएस की पावर और 113.75 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये हुंडई ग्रैंड आई10 17.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, मैनुअल एसी, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर, जैसे फीचर्स को दिया गया है।