अगर आप कार खरीदने का विचार कर रहे हैं लेकिन बार-बार बजट बिगड़ जाता है। तो बिना परेशानी के एक सांस में पढ़ जाइए ये खबर जहां आपको मिलेगा वो ऑफर जिसमें आप बिना बजट की चिंता किए एक अच्छी कार खरीद सकेंगे।
यहां हम आपको वो ऑफर बता रहे हैं जिसमें आप 4.68 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली हुंडई ईऑन कार को महज 1.8 लाख में खरीद सकेंगे। वो भी आसान डाउन पेमेंट के साथ। लेकिन ऑफर जानने से पहले आप जान लीजिए इस कार की पूरी डिटेल।
हुंडई ईऑन हैचबैक सेगेमेंट की एक छोटी स्टाइलिश कार है जिसको माइलेज और स्पोर्टी लुक के लिए पसंद किया जाता है। इस कार में 814 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 5500 आरपीएम पर 55 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 76.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है।
कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एयर कंडीशन, जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार की माइलेज को लेकर हुंडई का दावा है कि ये कार 22.0 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 3.32 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 4.86 लाख रुपये की हो जाती है।
अब जान लीजिए इस हैचबैक कार पर मिल रहे ऑफर की डिटेल। दरअसल, सेकेंड हैंड कार बेचने वाली एक ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर इस कार को लिस्ट किया है। जिसकी कीमत रखी गई है महज 1.80,000 रुपये। (ये भी पढ़ें– 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार का मॉडल ईयर जनवरी 2012 है। इस कार की ओनरशिप फर्स्ट है। ये कार अब तक 71,955 किलोमीटर चल चुकी है। इस इयॉन का रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के UP-16 आरटीओ में है।
अगर आप इस कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कंपनी इस कार पर आपको सात दिन की मनी बैक गारंटी देगी। इस गारंटी के मुताबिक आप इस कार को खरीदने के सात दिन के अंदर पसंद न आने पर कंपनी में वापस कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी बिना किसी सवाल जवाब के आपको पूरे पैसे वापस करेगी।
इसके अलावा कंपनी इस कार पर लोन की सुविधा भी दे रही है जिसमें आप जीरो डाउन पेमेंट पर कार को घर ले जा सकते हैं। जिसमें आपको हर महीने 4,404 रुपये की मंथली ईएमआई 60 महीनों तक देनी होगी।