भारत में प्रीमियम कारों की बहुत बड़ी रेंज मौजूद है लेकिन इन कारों को खरीदने वालों की संख्या काफी कम। जिसकी वजह है इन कारों की कीमत।
आज हम ऐसी ही एक प्रीमियम कार होंडा सिविक की बात कर रहे हैं जिसकी कीमत तो काफी है लेकिन आप यहां बताए गए ऑफर के जरिए बहुत कम कीमत पर इस को घर ले जा सकते हैं।
लेकिन उस ऑफर को जानने से पहले आप इस कार की माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जान लीजिए ताकि इस जानकारी के लिए आपको दूसरी जगह न जाना पड़े।
होंडा सिविक एक प्रीमियम फीचर्स वाली सेडान कार है। जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है। कंपनी ने इसमें 1799 सीसी का इंजन दिया है।
यह इंजन 139 बीएचपी की पावर और 174 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ मैनुअल इंजन दिया गया है। होंडा सिविक में मिलता है 430 लीटर का बड़ा बूट स्पेस और जिसके साथ दिया गया है 47 लीटर का फ्यूल टैंक।
इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 16.5 किलोमीटर से लेकर 26.8 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।
अब जान लेते हैं इस कार पर कौन और क्या ऑफर दे रहा है। जिन लोगों के पास नई कार खरीदने का बजट नहीं होता उनके लिए बेस्ट ऑप्शन होता है सर्टिफाइड सेकेंड हैंड कार।
(ये भी पढ़ें– 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)
जिसका ऑफर दिया है सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने। जिसने अपनी साइट पर इस कार को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 1,55,448 रुपये।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक इस कार का मॉडल जुलाई 2008 का है। ये एक नॉन एक्सिडेंटल कार है। जिसकी ओनरशिप थर्ड है। ये कार 88,210 किलोमीटर चल चुकी है। इस सिविक का रजिस्ट्रेशन हरियाणा के HR-26 आरटीओ ऑफिस में है।
इस कार को खरीदने पर कंपनी 6 महीने की वारंटी, फ्री आरसी ट्रांसफर, और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस फ्री दे रही है। इसके अलावा कंपनी इस कार पर लोन की सुविधा भी दे रही है।
जिसमें आप जीरो डाउन पेमेंट पर इस कार को घर ले जा सकते हैं। जिसके बाद आपको अगले 60 महीने तक 3,668 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।