देश के ऑटो सेक्टर के टू-व्हीलर सेक्शन में लोगों की पसंद अब बाइक से ज्यादा स्कूटर की तरफ बढ़ती जा रही है जिसके चलते तमाम बाइक निर्माता कंपनियों ने स्कूटर के तरह तरह के मॉडल लॉन्च करने शुरु कर दिए हैं।
जो प्रमुख कंपनियां बाइक का उत्पादन करती हैं उन्होंने स्कूटर सेगमेंट पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है जिसमें हीरो, होंडा, टीवीएस सुजुकी आदि हैं। जिनके नए स्कूटर की कीमत 50 हजार रुपये से स्टार्ट होती है।
अगर आप भी स्कूटर लेना चाहते हैं लेकिन आपके पास बजट की कमी है तो हम बताने जा रहे हैं कि कैसे आप कम से कम बजट के अंदर स्कूटर खरीद सकते हैं वो भी गारंटी वारंटी के साथ।
देश में नए टू-व्हीलर के साथ ही सेकेंड हैंड टू-व्हीलर का मार्केट भी काफी बड़ा है जिसमें कई प्रमुख वेबसाइट भी शामिल हैं। जिनकी मदद से लोग अपने पसंद की बाइक और स्कूटर खरीद सकते हैं।
ऐसा ही एक ऑफर आया है CARS24 से जहां आपको मिल सकता है 60 हजार रुपये वाला होंडा एक्टिवा स्कूटर मात्र 30 हजार रुपये में। ज्यादा देर न करते हुए जानते हैं इस स्कूटर के फीचर्स और डील की पूरी जानकारी।
साइट पर लिस्ट किया गये होंडा एक्टिवा का मेकिंग ईयर 2012 है जो 18283 किलोमीटर चल चुका है। इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। ये स्कूटर दिल्ली के DL 04 आरटीओ में रजिस्टर्ड है। कंपनी की तरफ से सभी क्वालिटी चैक किए गए हैं। साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ये स्कूटर नई कंडीशन में है जिसको खरीदने के बाद सिर्फ चलाना है बिना कोई पैसा लगाए।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको इस स्कूटर पर 12 महीने की वारंटी दी जाएगी जो इस स्कूटर के सभी पार्ट्स पर लागू होगी।
इसके अलावा कंपनी आपको 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी देगी जिसमें अगर ये स्कूटर खरीदने के 7 दिनों के अंदर आपको पसंद नहीं आता है या इसमें किसी तरह की खराबी निकलती है तो कंपनी बिना किसी सवाल जवाब के आपको आपका पूरा पैसा रिफंड करेगी।
आवश्यक सूचना: अगर आप कोई भी सेकेंड हैंड स्कूटर खरीदने वाले हैं तो कंपनी द्वारा दी जा रही वारंटी और गारंटी की शर्तों को ध्यान से समझ लें वरना भविष्य में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।