देश में फैली कोरोना महामारी और लगातार बढ़ती पेट्रोल की कीमतों ने लोगों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। जिसमें बहुत लोग ऐसे हैं जो नया टू-व्हीलर लेना चाहते थे लेकिन कम बजट के चलते नहीं ले सके थे। तो ऐसे ही लोगों के लिए आज हम लेकर आए हैं एक ऐसी डील जिसको आप कम बजट के अंदर भी डन कर सकेंगे।
भारत में सेकेंड हैंड टू-व्हीलर का मार्केट बहुत बड़ा है जिसमें टू-व्हीलर मार्केट के अलावा तमाम वेबसाइट भी हैं। जिसमें एक वेबसाइट है Bike24 जहां सेल के लिए लिस्ट की गई है होंडा की एक्टिवा जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 25 हजार रुपये।
तो इस ऑफर के बारे में जानने से पहले जान लीजिए होंडा एक्टिवा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में हर वो बात जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।
होंडा एक्टिवा 3जी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 109.19 सीसी का इंजन दिया गया है। जो 8.11 पीएस की पावर और 8.83 एनएम का टार्क जनरेट करता है। फ्रंट और रियर टायर में ड्रम ब्रेक हैं।इस स्कूटर में 5.3 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसको सेल्फ और किस स्टार्ट दोनो ही ऑप्शन में ले सकते हैं।
इस स्कूटर के माइलेज की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल की खपत पर 60 किलोमीटर की माइलेज देता है।
(ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
अब बात करते हैं Bike24 पर लिस्ट किए गए Honda Activa 3G पर मिल रहे ऑफर के बारे में। साइट पर लिस्ट किया गया ये स्कूटर 2016 मॉडल का है। स्कूटर की ओनरशिप फर्स्ट है और ये 84,344 किलोमीटर चल चुका है। ये एक्टिवा दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है।
बाइक 24 की तरफ से इस स्कूटर पर ग्राहक को एक साल की वारंटी दी जा रही है इसके अलावा कंपनी 7 दिनों का मनी बैक ऑफ भी दे रही है जिसमें अगर 7 दिनों तक चलाने के बाद अगर ये गाड़ी आपको पसंद नहीं आती तो कंपनी आपको आपके पूरे पैसे वापस करेगी।
आवश्यक सूचना: कोई भी पुरानी स्कूटर लेने से पहले कंपनी द्वारा उसे स्कूटर पर दी जा ही गारंटी वारंटी की सभी शर्तों को ध्यानपूर्वक समझ लें वरना भविष्य में आपको घाटा उठाना पड़ सकता है।