माइलेज वाली बाइक के बाद देश में स्पोर्ट्स बाइक को खासा पसंद किया जाता है। जिसमें हीरो, बजाज, सुजुकी, यामाहा और टीवीएस जैसी प्रमुख कंपनियों की बाइक सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं हीरो एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बाइक के बारे में जो एक कम बजट में आने वाली एंट्री लेवल स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक है।

अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 80 हजार रुपये खर्च करने होंगे लेकिन यहां बताए गए ऑफर के जरिए इस बाइक को महज 30 हजार रुपये में घर ले जा सकते हैं।

क्या है वो ऑफर और कहां मिलेगी ये बाइक सस्ते में, ये जानने से पहले इस बाइक की माइलेज फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जान लीजिए।

हीरो एक्सट्रीम बाइक एक स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक है जिसमें सिंगल सिलेंडर वाला 149.2 सीसी का इंजन दिया गया है। एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित यह इंजन 15.82 पीएस की पावर और 13.5 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस इंजन के साथ दिया गया है 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स। बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

हीरो एक्सट्रीम स्पोर्ट्स की पूरी डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक को आधी से भी कम कीमत में खरीदने के ऑफर की पूरी डिटेल।

दरअसल, सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट के टू-व्हीलर सेक्शन में इस बाइक को लिस्ट किया है। जिसकी कीमत रखी गई है महज 30 हजार रुपये।

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसका मॉडल 2015 है। बाइक की ओनरशिप फर्स्ट है। ये बाइक अब तक 19,355 किलोमीटर चल चुकी है। बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-09 आरटीओ में है।

इस बाइक को खरीदने पर कंपनी की तरफ से एक साल की वारंटी दी जा रही है। जिसके साथ सात दिनों की मनी बैक गारंटी भी दी जाएगी।

इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक, इस बाइक को खरीदने के सात दिनों के अंदर इसमें किसी भी प्रकार की खराबी निकलती है या ये आपको पसंद नहीं आती है।

तो आप इसे कंपनी में वापस कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी बिना किसी सवाल जवाब के या बिना किसी कटौती के आपको पूरे पैसे वापस कर देगी।

(ये भी पढ़ें- मात्र 400 रुपये के पेट्रोल में दिल्ली से केदारनाथ पहुंचा देगी ये बाइक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
https://www.jansatta.com/business/car-bike/bajaj-ct-100-bike-gives-mileage-of-90-km-know-complete-details-from-price-to-features/1792527/

(ये भी पढ़ें- पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
https://www.jansatta.com/business/car-bike/top-3-electric-scooters-in-india-with-driving-range-up-to-236-km-on-single-charge-simple-one-ola-s1-okinawa-praise/1799892/