Mileage bikes की रेंज टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में काफी बड़ी बड़ी है जिसमें हीरो मोटोकॉर्प, बजाज, टीवीएस, होंडा जैसी कंपनियों की बाइक सबसे ज्यादा संख्या में मौजूद हैं।

इन माइलेज बाइक की रेंज में मौजूद है Hero Splendor Plus जो अपनी माइलेज के अलावा अपनी कीमत और स्टाइलिश बॉडी के लिए भी पसंद की जाती है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस की शुरुआती कीमत 70,658 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप मॉडल में जाने पर 74,928 रुपये हो जाती है। जिन लोगों के पास इस बाइक को शोरूम से खरीदने का बजट नहीं होता उनके लिए बेस्ट ऑप्शन होता है सेकेंड हैंड बाइक जिसके कुछ ऑफर्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

सेकेंड हैंड हीरो स्प्लेंडर प्लस को घर बैठे खरीदने के लिए हम आपको उन ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं जो सेकेंड हैंड बाइक खरीदने और बेचने वाली वाली अलग अलग वेबसाइट से लिए गए हैं। इन ऑफर्स की मदद से आप 20 हजार रुपये में अपनी इस मनपसंद बाइक को खरीद सकेंगे।

हीरो स्प्लेंडर प्लस का सेकेंड हैंड मॉडल खरीदने का पहला ऑफर DROOM वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। यहां दिल्ली नंबर वाला 2015 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है जिसकी कीमत 20 हजार रुपये तय की गई है। इस बाइक को खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान भी साथ में मिल जाएगा।

सेकेंड हैंड हीरो स्पलेंडर पर मिलने वाला ऑफर OLX वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यहां 2016 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है और इसकी कीमत 22,500 रुपये रखी गई है। इस बाइक को खरीदने पर कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।

हीरो स्प्लेंडर प्लस पर मिलने वाला तीसरा ऑफर BIKES4SALE से लिया गया है। इस बाइक का 2017 मॉडल यहां रखा गया है जिसकी कीमत 25,000 रुपये रखी गई है। मगर इस बाइक के साथ कोई फाइनेंस प्लान या दूसरा ऑफर नहीं दिया जा रहा।

सेकेंड हैंड हीरो स्पलेंडर प्लस पर यहां बताए गए तीनों ऑफर्स में से आप अपने बजट और जरूरत को ध्यान में रखते हुए किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं। मगर किसी भी बाइक को खरीदने से पहले आप उसकी असल स्थिति और उसके पेपर को जरूर चेक करें वरना खरीदने के बाद आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह 4 स्ट्रोक इंजन 8 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ARAI द्वारा प्रमाणित की गई माइलेज के मुताबिक, ये हीरो स्प्लेंडर प्लस एक लीटर पेट्रोल पर 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का सिस्टम दिया गया है। इसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूब वाले टायर का कॉम्बिनेशन दिया गया है।