अगर आप हीरो की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो Passion Pro एक बेहतर विकल्प हो सकता है। वैसे तो नई Passion Pro की कीमत करीब 70 हजार रुपये है लेकिन हम आपको 25 हजार के रेंज की पुरानी Passion Pro बाइक के बारे में बताएंगे।

दरअसल, सेकेंड हैंड बाइक बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम पर आपको यूज्ड Passion Pro 100 cc बाइक 25 हजार रुपये में मिल जाएगी। इस बाइक को दिल्ली के फर्स्ट ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। ये बाइक 22 हजार किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी है। 100 सीसी इंजन वाली इस बाइक को आप ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट कर खरीद सकते हैं।

आपको यहां बता दें कि डील के लिए एक रिफंडेबल टोकन अमाउंट जमा करना होगा। अगर नए Passion Pro बाइक की बात करें तो कई अपडेटेड फीचर्स हैं और इसकी एक्स शोरूम कीमत 67-70 हजार रुपये के बीच है।

हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा बढ़ा: दिसंबर 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का शुद्ध लाभ 13.7 प्रतिशत बढ़कर 1,029.17 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 905.13 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि आय बढ़कर 9,827.05 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि 2019-20 की तीसरी तिमाही में यह 7,074.86 करोड़ रुपये थी। हीरो मोटोकॉर्प के निदेशक मंडल ने 65 रुपये प्रति शेयर (3,250 फीसदी) के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की।

इसके अलावा, 10 करोड़ दोपहिया वाहन का उत्पादन का स्तर प्राप्त करने को लेकर 100 करोड़ रुपये यानी पांच रुपये प्रति शेयर के विशेष अंतरिम लाभांश की भी सिफारिश की गयी है। इससे कुल अंतरिम लाभांश 70 रुपये प्रति शेयर हो गया। कंपनी ने 21 जनवरी 2021 को 10 करोड़ दोपहिया वाहन का उत्पादन करने के स्तर को पार किया।