भारत के टू-व्हीलर सेक्टर में सबसे सस्ती और दमदार माइलेज वाली बाइक की एक बड़ी लंबी रेंज मौजूद है जिसमें हीरो, बजाज, टीवीएस और होंडा जैसी कंपनियों का दबदबा है।
इसी माइलेज सेगमेंट की एक दमदार बाइक है हीरो एचएफ डीलक्स। जिसको कम कीमत और ज्यादा माइलेज के लिए जाना जाता है।

अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको 59,800 रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तो यहां जान सकते हैं इस बाइक को बेहद सस्ते में खरीदने के ऑफर की पूरी डिटेल। लेकिन ऑफर की डिटेल जानने से पहले जान लीजिए इस बाइक की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

हीरो एचएफ डीलक्स में कंपनी ने 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 7.91 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने दिया है 4 स्पीड वाला गियरबॉक्स।

इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 88.5 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाइक शुरुआती कीमत 59, 800 रुपये है लेकिन ओन रोड होने पर यही कीमत 66,204 रुपये हो जाती है।

अब जान लीजिए इस बाइक पर मिल रहे ऑफर की पूरी डिटेल। सेकेंड हैंड गाड़ियों को बेचने वाली एक ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने इसको अपनी साइट पर लिस्ट किया है। जिसकी कीमत रखी गई है महज 22 हजार रुपये। (ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस बाइक का मॉडल 2010 है। इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। ये बाइक अब तक 54,639 किलोमीटर चल चुकी है। इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-9C आरटीओ ऑफिस का है। बाईक के साथ ओरिजनल आरसी दी जाएगी।

इस बाइक को खरीदने पर कंपनी इस पर एक साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी दे रही है। इसके साथ ही इस बाइक पर 7 दिन की मनी बैक गारंटी भी कंपनी दे रही है।

इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक इस बाइक को खरीदने के सात दिनों के अंदर इसमें किसी तरह की खराबी निकलती है या ये आपको पसंद नहीं आती है। तो आप इस बाइक को कंपनी में वापस कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी आपको आपका पूरा पैसा बिना किसी सवाल जवाब के लौटा देगी।