Second Hand Hero Bike: नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपके पास बजट नहीं है तो सेकेंड हैंड के विकल्प पर जोर देना चाहिए। ऑनलाइन या ऑफलाइन कई वेबसाइट हैं, जहां से आप सेकेंड हैंड में सस्ती बाइक खरीद सकते हैं।

साल 2014 मॉडल की बाइक Hero Glamour खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे। इस सेकेंड हैंड बाइक को हैदराबाद में पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। पेट्रोल फ्यूल इंजन की ये बाइक 22 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक की माइलेज 55 kmpl, इंजन 125 cc, मैक्स पावर 8.90 bhp, व्हील साइज 18 इंच है। बाइक की व्हील बेस 1265 एमएम, लंबाई 2005 एमएम, चौड़ाई 735 एमएम और उंचाई 1070 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 150 एमएम है। (ये पढ़ें—Activa और Pleasure में कौन बेहतर, जानिए डिटेल)

अगर आप बाइक को खरीदना चाहते हैं तो ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर आपको एक टोकन अमाउंट देना होगा। इसके बाद ही आप सेलर्स से संपर्क कर सकते हैं।

नई की कीमत: अगर आप नई में इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको करीब 80 हजार रुपये खर्च करेंगे। इस बाइक के छह वेरिएंट हैं। आइए जानते हैं किस वेरिएंट की कितनी है कीमत, ये एक्स शोरूम कीमत देश की राजधानी दिल्ली की है..

Hero Glamour बाइक (वेरिएंट)कीमत
GLAMOUR DRUM 100 MILLION EDITION75,000 रुपये
GLAMOUR DISC 100 MILLION EDITION78,500 रुपये
SELF START DRUM BRAKE ALLOY WHEEL – FI73,200 रुपये
SELF START DISC BRAKE ALLOY WHEEL – FI76,700 रुपये
BLAZE SELF START DRUM BRAKE ALLOY WHEEL – FI74,400 रुपये
BLAZE SELF START DISC BRAKE ALLOY WHEEL – FI77,900 रुपये

सेकेंड हैंड बाइक खरीदते से पहले का टिप्स: अगर आप सेकेंड हैंड बाइक खरीदने जा रहे हैं तो इससे पहले कुछ जरूरी बातों पर ध्यान रखना चाहिए। मसलन, बाइक के कागजात सही होने चाहिए। ग्राहक को इसकी जांच करनी चाहिए कि बाइक चोरी की तो नहीं है।

इसके अलावा बाइक की कंडीशन के बारे में जाननी चाहिए। कंडीशन की जानकारी टेस्ट ड्राइव से भी ली जा सकती है। वहीं, आप ये भी चेक कर लें कि बाइक में कहीं किसी तरह का डेंट तो नहीं है या फिर सेलर्स की ओर से जो दावे किए गए हैं, उसमें कोई अंतर तो नहीं है। (ये पढ़ें—सिर्फ 22 हजार रुपये में हीरो की स्कूटी ले जाएं घर)