कार सेक्टर में ऐसी कारों की संख्या काफी ज्यादा है जो कम बजट में आसानी से मिल जाती है और माइलेज और फीचर्स के मामले में भी बढ़िया होती हैं इन कम बजट वाली कारों में आज हम बात कर रहे हैं डैटसन रेडी गो का कार के बारे में जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाती है।

डैटसन रेडी गो की शुरुआती कीमत 3.83 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 4.95 लाख रुपये हो जाती है लेकिन आप इस कार को यहां बताए जा रहे ऑफर्स के जरिए आधी से कम कीमत के अंदर खरीद सकते हैं।

मगर उन ऑफर्स की पूरी डिटेल जानने से पहले आप जान लीजिए इस डैटसन रेडी गो के इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

डैटसन रेडी गो के इंजन और पावर के बारे में बात करें तो इसमें 999 सीसी का इंजन दिया गया है जो 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 54 पीएस की पावर और 72 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स को दिया गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये डैटसन रेडी गो कार 22.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

डैटसन रेडी गो की पूरी डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस कार पर मिलने वाले तमाम ऑफर्स की पूरी डिटेल जिसमें आप ये कार खरीद सकते हैं आधी कीमत के अंदर।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

DROOM वेबसाइट ने इस डैटसन रेडी गो का 2016 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया है जिसकी कीमत 2,06,850 रुपये तय की गई है और इसके साथ फाइनेंस प्लान भी मिल सकता है।

CARDEKHO वेबसाइट ने डैटसन रेडी गो का 2016 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया है जिसकी कीमत 2,09,000 रुपये तय की गई है कंपनी इस कार को खरीदने पर छह महीने की वारंटी, सात दिन की मनी बैक गारंटी के अलावा रोड साइड असिस्टेंस, फ्री आरसी ट्रांसफर और फ्री इंश्योरेंस जैसे लाभ देगी।

CARWALE वेबसाइट ने इस डैटसन रेडी गो का 2018 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया है जिसकी कीमत 2.65 लाख रुपये तय की गई है जिसके साथ फाइनेंस की सुविधा मिल सकती है।