भारत के ऑटो सेक्टर में कारों के कई सेगमेंट में जिनमें से एक प्रमुख सेगमेंट हैं हैचबैक सेगमेंट। इस सेगमेंट को भारत के मध्यवर्ग का सेगमेंट भी कहा जाता है। जिसकी वजह है इस सेगमेंट में कम बजट के अंदर मजबूत और ज्यादा फीचर्स वाली कारों का आना।
इस हैचबैक सेगमेंट में हम आज बात कर रहे हैं भारत में प्रमुख कार निर्माता कंपनी शेवरले की सेल यूवीए के बारे में। शेवरले की ये कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों में से एक है।
शैवरले ने अपनी इस सेल कार को दो इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया था जिसमें 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन और 1248 सीसी का डीजल इंजन मौजूद है। कार में मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
इस कार की माइलेज को लेकर बात करें तो ये कार 18.2 से 22.1 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है। इस कार 5.76 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है जो टॉप मॉडल में 8.43 लाख रुपये हो जाती है।
अगर आप इस कार को इसकी कीमत के चलते नहीं खरीद पा रहे हैं तो हम आपको बताएंगे वो ऑफर जिसमें आप ये कार मजह 1.5 लाख रुपये में घर ले जा सकेंगे। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं ऑफर और कार की पूरी डिटेल।
सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर शेवरले की सेल यूपीए को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 1,43,799 रुपये। इसके अलावा कंपनी इस कार पर और कई सुविधाएं भी दे रही है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
साइट पर लिस्ट की गई शैवरले यूवीए का मेकिंग ईयर 2013 है और ये कार अब तक 29,156 किलोमीटर चल चुकी है। कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है और फ्यूल पेट्रोल। ये कार दिल्ली के DL6C आरटीओ पर रजिस्टर्ड है।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से इस कार पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी मिलेगी जिसमें कार पसंद न आने पर आप इस कार को कंपनी में वापस दे सकते हैं जिसमें कंपनी आपको आपका पूरा पैसा वापस करेगी।
इसके अलावा अगर आप इस कार पर लोन लेना चाहते हैं तो कंपनी आपको ये सुविधा भी दे रही है जिसमें आप मात्र 21,570 रुपये की डाउन पेमेंट करके इस कार को खरीद सकते हैं जिसमें आपको 48 महीनों तक हर महीने 35,77 रुपये की ईएमआई देनी होगी।