Second Hand Cars: नई गाड़ी खरीदने का अगर बजट नहीं है तो आप सेकेंड हैंड कार खरीद सकते हैं। आपका भी अगर बजट 4 लाख रुपये से कम है तो हम आज आपको इस प्राइस रेंज़ में मिल रही कुछ सेकेंड हैंड कार ऑप्शन्स के बारे में जानकारी देंगे। ये सभी गाड़ियां कमर्शियल शॉपिंग साइट Droom पर बेची जा रही हैं। इस बजट में आपको Volkswagen Polo और Hyundai Xcent जैसी गाड़ियां आसानी से मिल जाएंगी।

Volkswagen Polo 1.2 TDI Highline: इस Volkswagen Car का 2011 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। पहले मालिक द्वारा इस कार का डीजल वेरिएंट बेचा जा रहा है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस Volkswagen Polo को अब तक 80,566 किलोमीटर तक चला लिया गया है। कार 22 Kmpl का माइलेज देती है और इसका व्हील साइज 15 इंच है, कार सफेद रंग में मिल रही है। इस कार को 3,00,000 लाख रुपये में बेचा जा रहा है।

Hyundai Xcent S 1.2: इस Hyundai Car का 2014 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। पहले मालिक द्वारा इस कार का पेट्रोल वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस Hyundai Xcent कार को पिछले 6 सालों में 48,000 किलोमीटर तक चला लिया गया है। इस कार को 3,65,000 रुपये में बेचा जा रहा है। ये कार 19.1 Kmpl का माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें- Year End Discounts 2020: Tata Nexon समेत इन गाड़ियों पर होगी 65 हजार तक की बचत

नोट: ऊपर बताई गई गाड़ियों से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के अनुसार है। पुरानी कार खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। ये सभी गाड़ियां दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।