Second Hand Cars, Used Cars: आप भी अगर Honda City और Swift Dzire जैसी गाड़ी खुद के लिए खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट ज्यादा नहीं है तो कोई बात नहीं आप सेकेंड हैंड कार खरीद सकते हैं। पुराने वाहन की बिक्री करने वाले ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म Cars24 पर आपको 3 से 4 लाख रुपये के बीच ये कारें आसानी से मिल जाएंगी।

Honda City V MT PETROL: इस Honda Car का 2011 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बता दें कि गाड़ी का पेट्रोल वेरिएंट पहले मालिक द्वारा 3,92,634 रुपये में बेचा जा रहा है। कार केवल 9,782 किलोमीटर तक चली है।

Hyundai Grand i10 SPORTZ 1.2 KAPPA VTVT: इस Hyundai Car का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को 31,925 किलोमीटर तक चला लिया गया है। इस गाड़ी का पेट्रोल वेरिएंट पहले मालिक द्वारा 3,86,099 रुपये में बेचा जा रहा है।

Maruti Swift Dzire VXI 1.2 BS IV: इस Maruti Suzuki कार का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस कार को 53,584 किलोमीटर तक चला लिया गया है। इस कार का पेट्रोल वेरिएंट 3,99,409 रुपये में मिल रही है।

ये भी पढ़ें- 6 लाख रुपये से कम में मिल रही Maruti Suzuki Ciaz और S Cross जैसी गाड़ियां! जानें कैसे खरीदें

नोट: ऊपर बताई गई ये कारें दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ऊपर बताए गई Maruti Swift, Hyundai और Honda गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी दी गई है वह Cars24 वेबसाइट पर जानकारी के अनुसार है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।