अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और बजट इजाजत नहीं दे रहा तो आपके लिए सेकेंड हैंड कार बेहतर विकल्प है। आप कम पैसे खर्च कर अच्छी से अच्छी कार खरीद सकते हैं।
दरअसल, कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जहां सेकेंड हैंड कार की बिक्री होती है। इन्हीं में से एक प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट है। ड्रूम की वेबसाइट पर मारुति की दो कार आप 2 लाख रुपये के रेंज में ले जा सकते हैं। पहली कार Maruti Suzuki Wagon R LX 2007 है। ये कार कोलकाता में बेची जा रही है। 5 सीटर ये कार 69 हजार किलोमीटर चल चुकी है।
इसका इंजन 998 सीसी, माइलेज 20 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा है। इसी तरह एक Maruti Suzuki Alto LX 2006 कार की डील दिल्ली में है। इस कार की कीमत 65 हजार रुपये के करीब रखी गई है। ये कार 89 हजार किलोमीटर चल चुकी है।
कैसे पहुंचे डील परः अगर आप इन दोनों कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर कार के मॉडल को सर्च करना होगा। इसके बाद कार की सारी जानकारियां मिल जाएंगी। अगले स्टेप में आपको टोकन अमाउंट देना होगा। ये टोकन अमाउंट रिफंडेबल होगा। मतलब ये कि अगर कार की डील किसी वजह से नहीं पूरी हो पाती है तो आपका टोकन अमाउंट लौटा दिया जाएगा।
आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार के आम बजट में पुराने और प्रदूषण फैला रहे वाहनों को हटाने के लिये बहुप्रतीक्षित स्वैच्छिक वाहन.स्क्रैप नीति की घोषणा की है। इसके तहत निजी वाहनों को 20 साल होने पर और कॉमर्शियल वाहनों को 15 साल होने पर फिटनेस जांच करानी होगी।
सरकार का कहना है कि इससे करीब 10 हजार करोड़ रुपये के नये निवेश आकर्षित होंगे और रोजगार के 50 हजार अवसर सृजित होंगे। इस नीति के दायरे में एक करोड़ से अधिक हल्के, मध्यम एवं भारी वाहन आयेंगे।