मोटरसाइकिल एक ऐसा वाहन है जिसको भारत का हर वर्ग इस्तेमाल करता है फिर चाहें वो मध्यवर्ग हो या उच्च वर्ग या फिर और कोई। लेकिन इन सबके बीच बाइक की कीमत और उनकी खासियतों के चलते अलग अलग सेगमेंट बने हुए हैं जिसमें बजट वाली माइलेज बाइक हैं तो हाई स्पीड वाली स्पोर्ट्स बाइक भी हैं।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं स्पोर्ट्स सेगमेंट के बारे में जिसमें हमने चुना है देश की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज की पल्सर 150 बाइक को। कंपनी की ये बाइक 150 सीसी सेगमेंट वाली बाइक है जो युवाओं के बीच खासी पसंद की जाती है।
इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 149.5 सीसी का इंजन दिया गया है जो 14 पीएस की पावर और 13.25 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्पोर्ट्स बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए इसमें दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
इस बाइक की माइलेज की बात करें तो ये एक लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 95,872 रुपये है जो टॉप मॉडल में 1.04 लाख रुपये हो जाती है।
अगर आप भी इस स्पोर्ट्स बाइक के दीवाने हैं लेकिन पैसों की कमी के चलते अब तक इस बाइक को नहीं खरीद सके हैं तो हम आपको बताएंगे इस बाइक को 1 लाख के बजाय मात्र 17 हजार रुपये में खरीदने के ऑफर की पूरी डिटेल। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट के बाइक सेक्शन में बजाज की पल्सर 150 को सेल के लिए लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 17 हजार रुपये।
साइट पर लिस्ट की गई पल्सर 150 का मेकिंग ईयर 2008 है जो अब तक 71,231 किलोमीटर चल चुकी है। इस ये बाइक दिल्ली के DL 03 आरटीओ में रजिस्टर्ड है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से इस बाइक पर पूरे 1 साल की वारंटी दी जा रही है जो इसके सभी पार्ट्स पर लागू होती है।
इसके अलावा इस बाइक के साथ आपको 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी मिलेगी जिसके मुताबिक ये बाइक खरीदने के 7 दिनों के अंदर अगर ये बाइक आपको पसंद नहीं आती है तो आप इसको कंपनी में वापस कर सकते हैं जिसके बाद कंपनी आपको आपकी पूरी पेमेंट वापस करेगी।