Second Hand Bajaj Platina Bike Under 20000 Rs: बीते मार्च महीने में बजाज ऑटो के दो पहिया वाहनों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है। बजाज के वाहनों में Platina बाइक की जबरदस्त डिमांड रहती है। वैसे तो नई Platina बाइक की कीमत 60 हजार रुपये से ज्यादा है लेकिन आज हम आपको 20 हजार रुपये के रेंज में इस बाइक को खरीदने के तरीके के बारे में बताएंगे।
दरअसल, जिस बाइक के बारे में हम आपको बता रहे हैं ये सेकेंड हैंड है। सेकेंड हैंड बाइक और कार बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट पर 20 हजार रुपये में रेड कलर की Platina बाइक मिल रही है। इसे पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। इस बाइक की माइलेज 104 Kmpl, इंजन 99cc, मैक्स पावर 8.20 bhp और व्हील साइज 17 इंच है। दिल्ली में बिक रही ये बाइक 17623 किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी थेफ्ट अलार्म है।
इसमें किक स्टार्ट है और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, ब्लूटुथ और यूएसबी चार्जिंग है। बाइक की डायमेंशन में व्हील बेस 1255 एमएम, चौड़ाई 840 एमएम, लंबाई 2000 एमएम, हाइट 798 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 190 एमएम है। इंजन टाइप में सिंगल सिलेंडर, मैक्सिमम पावर 8.20 bhp @ 7,500 rpm और मैक्सिमम टॉर्क 8 Nm @ 4,500 rpm है।
डील का ये है तरीका: अगर आपकी दिलचस्पी डील में है तो सबसे पहले ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करें। इस वेबसाइट पर जाकर Bajaj Platina बाइक के मॉडल को सर्च कर सकते हैं। इसके अगले स्टेप में आपको बाइक के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद टोकन अमाउंट देना होगा। ये टोकन अमाउंट रिफंडेबल होता है। मतलब कि डील किसी वजह से पूरी नहीं होती है तो आपको टोकन अमाउंट लौटा दिया जाएगा।
आपको बता दें कि मार्च महीने में बजाज ऑटो की कुल दोपहिया बिक्री 3,30,133 इकाई थी। मार्च 2020 में कंपनी ने 2,10,976 दोपहिया वाहन बेचे थे। पूरे वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी ने 39,72,914 वाहनों की बिक्री की, जो 2019-20 के 46,15,212 वाहनों से 14 प्रतिशत कम है।
इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 2019-20 के 24,44,107 वाहनों से 21 प्रतिशत कम होकर 19,18,667 वाहनों पर आ गई। बजाज ऑटो ने बताया कि पिछले महीने उसका कुल निर्यात 1,70,897 इकाई था। मार्च 2020 में उसने 1,26,034 वाहनों का निर्यात किया था।