Second hand Bajaj CT 100 100cc under 30000 rs: घर में नई बाइक हो तो इसका एक अपना मजा है। आप कम रेंज की भी नई बाइक खरीदते हैं तो 50 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
हालांकि, सेकेंड हैंड बाइक खरीदने के लिए आपकी जेब पर बहुत ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट पर कई ऐसी डील है, जिसमें सेकेंड हैंड बाइक सस्ती कीमत में मिल जाएगी। इसी में से एक Bajaj CT 100 बाइक है। वेबसाइट पर ये बाइक 30 हजार रुपये में मिल जाएगी। इस बाइक को देश की राजधानी दिल्ली में पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। बाइक करीब 14 हजार किलोमीटर चल चुकी है।
वहीं, टेक स्पेशिफिकेशन की बात करें तो 89 kmpl, इंजन 99.27 cc और मैक्स पावर 8.10 bhp है। इसके अलावा व्हील साइज 17 इंच है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म भी है। ये किक स्टार्ट वाली बाइक है।
Bajaj CT 100 बाइक में कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, ब्लूटुथ और यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिल जाएंगे। बाइक की व्हील बेस 1235 mm, चौड़ाई 770 mm, लंबाई 1965 mm और हाइट 1072 mm है। ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो 169 mm है।
बाइक को कैसे खरीदें: इस बाइक को खरीदने के लिए ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर मॉडल का नाम सर्च करें। इसके अगले स्टेप में बाइक की डिटेल मिल जाएगी। इसके बाद एक टोकन अमाउंट देना होगा। इस टोकन अमाउंट के जरिए आप सेलर से संपर्क कर सकते हैं। अगर डील किसी भी वजह से फाइनल नहीं हो पाती है तो ये टोकन अमाउंट रिफंड कर दिया जाएगा।
नई Bajaj CT 100 बाइक की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत करीब 48 हजार रुपये है। एंट्री लेवल बाइक्स में बजाज की ये बाइक सबसे सस्ती मानी जाती है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 90 किलो मीटर की माइलेज देती है। इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी 10.5 लीटर, रिजर्व फ्यूल कपैसिटी 2.4 लीटर है।
फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। अधिकतम पावर7.77 बीएचपी @ 7500 आरपीएम है तो वहीं अधिकतम टॉर्क 8.34 एनएम @ 5500 आरपीएम है। यह बाइक तीन कलर- इबॉनी ब्लैक ब्लू डेकेल, इबॉनी ब्लैक रेड डेकेल और फ्रेम रेड में उपलब्ध है।