भारत के युवा वर्ग में टू-व्हीलर के मामले में पसंद को लेकर एक बड़ी भिन्नता नजर आती है। जिसमें एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो माइलेज वाली बजट बाइक पसंद करता है तो एक वर्ग स्पोर्ट्स और रेसिंग बाइक्स को पसंद करता है। इनके साथ ही एक तीसरा वर्ग आता है जो क्रूज बाइक को पसंद करने वाला होता है जिनकी संख्या इस देश में काफी बड़ी है।
जिसको देखते हुए तमाम बाइक निर्माता कंपनियों ने अपनी क्रूज बाइक्स को लॉन्च कर दिया है जिसमें हीरो, बजाज, रॉयल एनफील्ड, सुजुकी जैसी कंपनियां शामिल हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं बजाज एवेंजर के बारे में जो कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली क्रूज बाइक है।
बजाज एवेंजर एक क्रूज बाइक है जो 45 किलोमीटर का माइलेज भी देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 75 हजार रुपये है जो ऑन रोड 85 हजार रुपये हो जाती है। इस बाइक की इतनी कीमत के चलते इसको पसंद करने वाले लोग इसको अक्सर नहीं खरीद पाते क्योंकि बजट कम होता है।
बजट की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं वो ऑफर जिसमें आप इस बाइक को आधे दाम यानी मात्र 40 हजार रुपये में घर ला सकते हैं। तो चलिए देर न करते हुए जान लेते हैं क्या है इस बाइक पर ऑफर।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
बजाज की एवेंजर 150 स्ट्रीट पर जो ऑफर आया है वो सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 से आया है जहां इस बाइक को सेल के लिए लिस्ट किया गया है जिसमें इसकी कीमत रखी गई है मात्र 41000 रुपये।
साइट पर जिस एवेंजर को पोस्ट किया गया है उसका मेकिंग ईयर 2015 है। ये बाइक अब तक कुल 24000 किलोमीटर चली है। इस बाइक की ओनरशिप फर्स्ट है। ये बाइक हरियाणा के HR26 आरटीओ में रजिस्टर्ड है। कंपनी ने 100 से ज्यादा जांच के बाद उसको वेरीफाई किया है।
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी आपको 12 महीने की वारंटी दे रही है इसके साथ ही कंपनी आपको इस बाइक पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी जिसमें आप ये बाइक खरीदने के सात दिनों के अंदर पसंद न आने पर उसको वापस कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी आपको इसके पूरे पैसे वापस करेगी।