भारत के टू-व्हीलर सेगमेंट में आज हर तरह की बाइक एक बड़ी रेंज के साथ मौजूद है जिसमें माइलेज से लेकर स्पोर्ट्स और क्रूज बाइक शामिल हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इन्ही क्रूज बाइक्स के बारे में जिनको खरीदने की इच्छा लगभग हर युवा के मन में होती है।

देश में कुछ प्रमुख बाइक निर्माता कंपनियां है जो क्रूज बाइक बनात हैं जिनमें हीरो, होंडा, रॉयल एनफील्ड, टीवीएस और बजाज का नाम प्रमुख तौर पर शामिल है। इस क्रूज कैटेगिरी में आज हम बात कर रहे हैं बजाज की एवेंजर बाइक के बारे में।

बजाज की ये अवेंजर क्रूज बाइक को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया था जिसमे पहला वेरिएंट क्रूज था और दूसरा स्ट्रीट। इस बाइक में कंपनी ने 220 सीसी का इंजन दिया है जो 18.76 बीएचपी की पावर और 17.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

इस क्रूज बाइक की माइलेज की बात करें तो ये 45 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस क्रूज बाइक की शुरुआती कीमत 1,03,891 रुपये है। जो ऑन रोड प्राइस में 1.15 लाख हो जाती है।

इस क्रूज बाइक को पसंद करने वाला एक बड़ा युवावर्ग है लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो इसको पसंद करने के बाद इसकी कीमत के चलते इसको खरीद नहीं पाते। ऐसे ही लोगों के लिए हम लाए हैं आज का ऑफर जिसमें आप ये बाइक मात्र 22 हजार रुपये में घर ले जा सकेंगे। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

तो आइए देर न करते हुए जानते हैं इस 1 लाख रुपये कीमत वाली बजाज अवेंजर को मात्र 22 हजार रुपये में खरीदने के ऑफर की पूरी डिटेल।

सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपने बाइक सेक्शन में बजाज की इस क्रूज बाइक को लिस्ट किया है जहां इसकी कीमत रखी गई है मात्र 22 हजार रुपये।

साइट पर लिस्ट की गई बाइक का मेकिंग ईयर 2012 है। अब तक ये बाइक 31,494 किलोमीटर चल चुकी है। बाइक की ओनरशिप फर्स्ट है। ये बाइक हरियाणा के HR26 आरटीओ में रजिस्टर्ड है।

अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी आपको इस बाइक के साथ पूरे 12 महीने यानी एक साल की वारंटी देने वाली है। इसके अलावा आपको इस बाइक पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी मिलेगी।

इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक आप इस बाइक को खरीदने के 7 दिनों के अंदर पसंद न आने पर या किसी तरह की खराबी आने पर  कंपनी को रिटर्न कर सकते हैं बदले में कंपनी आपको आपका पूरा पैसा वापस करेगी।