देश के टू-व्हीलर सेक्टर में माइलेज वाली बाइक्स के बाद स्पोर्ट्स और क्रूजर बाइकों की डिमांड आती है। जिसमें क्रूजर बाइक की डिमांड दूसरे नंबर पर होती है। अगर आप भी इन क्रूजर बाइक को पसंद करते हैं लेकिन उनको खरीदने के लिए बजट की कमी है।
तो इस क्रूजर सेगमेंट में हम आपको उस ऑफर के बारे में बात रहे हैं जिसमें आप 1.22 लाख रुपये कीमत वाली बजाज अवेंजर 220 क्रूज बाइक बाइक को महज 24 हजार रुपये में घर ले जा सकते हैं।
लेकिन क्या है वो ऑफर और कहां मिल रही है इतने सस्ते में ये बाइक। ये सभी बातें जानने से पहले जान लीजिए इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर डिटेल।
बजाज अवेंजर 220 क्रूजर बाइक कंपनी की एक प्रीमियम बाइक है। जिसको इसकी लुक और डिजाइन के चलते खासा पसंद किया जाता है।
इस बाइक में 220.0 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 18.76 बीएचपी की पावर और 17.55 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड वाला गियर बॉक्स दिया गया है।
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये क्रूजर बाइक 40 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,22,630 रुपये है जो ओन रोड होने पर 1.34 लाख रुपये हो जाती है।
अब जान लीजिए इस क्रूजर बाइक पर कहां और क्या ऑफर मिल रहा है। दरअसल, सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली एक ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट के टू-व्हीलर सेक्शन में बजाज की इस क्रूजर बाइक को लिस्ट किया है। जिसकी कीमत मात्र 24 हजार रुपये रखी गई है। (ये भी पढ़ें– एक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)
साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस बाइक का मॉडल 2010 है। इस बाइक की ओनरशिप फर्स्ट है। ये अब तक 32,092 किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-06 आरटीओ ऑफिस में है।
इस बाइक को खरीदने पर कंपनी इसपर 1 साल की वारंटी दे रही है जो इसके सभी पार्ट्स पर लागू होगी। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस बाइक पर दी जा रही है 7 दिन की मनी बैक गारंटी।
इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक इस बाइक को खरीदने के 7 दिन के अंदर ये आपको पसंद नहीं आती है या इसमें किसी तरह की खराबी निकलती है। तो आप इसको कंपनी में वापस कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी आपको आपका पूरा पैसा वापस कर देगी।