Samsung Electric Car Battery: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर वाहन निर्माता कंपनियां नित नए प्रयोग करने में लगी हैं। ज्यादातर कंपनियां इस प्रयास में जुटी हैं कि आखिर किस तरह से वाहनों की ड्राइविंग रेंज को बढ़ाया जाए। स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस बनाने वाली प्रमुख कंपनी Samsung एक ऐसी बैटरी तैयार करने में लगी है जो ज्यादा से ज्यादा ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।
सैमसंग एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SAIT) और सैमसंग रिसर्च एंड डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट जापान (SRJ) मिलकर इस बैटरी का निर्माण कर रही है। शोधकर्ताओं की इस टीम ने निर्णय लिया है कि सॉलिड स्टेट बैटरी में से लिथियम मेटेल को हटाकर उसकी जगह पर सिल्वर कॉर्बन का प्रयोग किया जाए। कंपनी का मानना है कि, इस लिथियम मेटेल से ही बैटरी में समस्याएं आती हैं। शोधकर्ताओं का मानना है कि सिल्वर कॉर्बन के प्रयोग से बैटरी की लाइफ और परफॉर्मेंस दोनों ही बेहतर हो जाती है।
इसके लिए कंपनी ने एक प्रोटोटाइप भी तैयार किया है। इसमें प्रयोग किए गए सिल्वर कॉर्बन की साइज महज 5 माइक्रोमीटर है। शोधकर्ताओं की इस टीम ने जो बैटरी का पाउच बनाया है वो वाहन को 500 मिल यानी की तकरीबन 800 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदार करता है। इसके अलावा इसकी लाइफ 1000 रिर्चाजेज से ज्यादा है। सामान्य lithium-ion बैटरी के मुकाबले इसकी साइज 50 प्रतिशस छोटी है।
फिलहाल, Samsung इस बैटरी पर काम कर रहा है और इसके प्रोडक्शन वर्जन को भी बाजार में लाने की तैयारी कर रहा है। इस नई बैटरी के प्रयोग से वाहनों की ड्राइविंग रेंज को काफी हद तक बढ़ाया जाता है। इससे वाहनों के ड्राइविंग रेंज के साथ ही इसकी लाइफ साइकिल को भी बेहतर बनाया जा सकता है। भारतीय बाजार में भी हाल ही में कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया है, जिनमें lithium-ion बैटरी का प्रयोग किया जाता है।