Salman Khan Gift Range Rover SUV: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और दबंग खान हमेशा अपने परिवार के प्रति खास लगाव के लिए जाने जाते हैं। इस बार सलमान खान ने ये एक बार फिर से साबित कर दिया है। सलमान खान ने हाल ही में अपनी मां को लग्जरी एसयूवी Range Rover Autobiography LWB गिफ्ट की है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये एसयूवी सामान्य रैंज रोवर से बड़ी और लंबी है। दरअसल, ये रैंज रोवर का लांग व्हील बेस वर्जन है जो कि कार के भीतर ज्यादा स्पेश प्रदान करता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सलमान खान की मां अपने रोजमर्रा के काम के लिए एक छोटी कार चाहती थीं, लेकिन जब सलमान खान को इस बारे में पता चला तो उन्होनें अपनी मां के लिए लग्जरी एसयूवी Range Rover Autobiography LWB खरीदा। इतना ही नहीं उन्होनें इस एसयूवी के लिए खास रजिस्ट्रेशन नंबर भी लिया है, इसके लिए उन्होनें ‘2727’ नंबर चुना है। बताया जाता है कि सलमान खान इस नंबर को लकी मानते हैं।
Range Rover Autobiography के लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन की कीमत 1.8 करोड़ रुपये है, ये कीमत (एक्स शोरूम मुंबई) के अनुसार है। जैसा कि हमने आपको बताया कि ये एसयूवी आकार में सामान्य रैंज रोवर से काफी बड़ी है इसकी लंबाई 5.2 मीटर है और इसमें 21 इंच का एलॉय व्हील प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी का इंटीरियर भी बेहद शानदार है कंपनी ने इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है।
इस एसयूवी में कंपनी ने 3.0 लीटर की क्षमता का वी6 डीजल प्रयोग किया है जो कि इसे 4000 आरपीएम पर 254 बीएचपी की पॉवर और 2250 आरपीएम पर 600 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। स्पीड के मामले में भी ये एसयूवी काफी बेहतर है, ये एसयूवी महज 8.3 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तर पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 209 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
सलमान खान को लग्जरी कारों और बाइकों का खासा शौक है। उनके गैराज में पहले से ही प्री-फेसलिफ्ट रेंज रोवर, मर्सडीज बेंज एस-क्लास, मर्सडीज बेंज जीएलई, टोयोटा लैंड क्रूजर पराडो जैसी लग्जरी कारें हैं। इसके अलावा उनके पास सुजुकी हायाबूसा और सुजुकी इंट्रूडर जैसी बाइक्स भी हैं जो कि कार और बाइक्स के प्रति उनके प्रेम को बखूबी दर्शाती हैं।