कई बार लोगों को नई लग्जरी कार का शौक तो होता है लेकिन सैलरी ज्यादा नहीं होने की वजह से इसे पूरा नहीं कर पाते हैं। अगर आप थोड़ी सी हिम्मत दिखाएं तो सैलरी कम होने के बावजूद कार के शौक को पूरा कर सकते हैं।

दरअसल, आजकल कई कंपनियां जीरो डाउनपेमेंट पर भी कार फाइनेंस कराने का मौका दे रही हैं। मतलब ये कि आपको लोन पर कार मिल जाएगी और डाउनपेमेंट देने की जरूरत भी नहीं होगी। कार खरीदने के बाद आपको एक सीमित अवधि के लिए लोन की ईएमआई जरूर देनी होगी। आज हम आपको टाटा की चर्चित इलेक्ट्रिक कार Nexon के बारे में बताएंगे। इस कार को आप कम सैलरी होने के बावजूद खरीद सकते हैं। अगर आपकी सैलरी 40 हजार रुपये तक है तो ईएमआई के बोझ को आसानी से सह सकते हैं।

टाटा Nexon EV XM वेरिएंट की शुरुआती कीमत करीब 14 लाख रुपये है। इसके लिए अगर आप डाउनपेमेंट 50,000 रुपये करते हैं तो मासिक ईएमआई का बोझ करीब 20 हजार रुपये का होगा। ईएमआई का ये कैल्कुलेशन 9 फीसदी की ब्याज दर पर है जबकि लोन चुकाने की अवधि आठ साल की है। मतलब ये कि आपको 8 साल तक प्रति माह करीब 20 हजार रुपये देने होंगे, जाहिर सी बात है कि 40 हजार की सैलरी में 20 हजार रुपये की बचत होगी, जिससे आप सिंगल में अच्छी तरह से जीवन यापन कर सकते हैं।

आपको यहां बता दें कि अगर डाउनपेमेंट ज्यादा करते हैं तो ईएमआई का बोझ उतना ही कम होगा। अगर आप लोन चुकाने की अवधि को कम करते हैं तो इस परिस्थिति में ईएमआई का बोझ जरूर बढ़ेगा लेकिन कुछ साल पहले लोन से मुक्ति मिल जाएगी। इस कार की लंबाई x चौड़ाईx उंचाई 3993 x 1811 x 1606 (mm) है। व्हीलबेस की बात करें तो 2498 (mm) है। ग्राउंड क्लीयरेंस 205(mm), बूट स्पेस 350 (Litre), कर्बवेट 1400 किलोग्राम है।

इस कार की फ्रंट और रियर ब्रेक डिस्क व ड्रम है। इस कार की बैटरी पैक वारंटी 8 साल या 1 लाख 60 हजार किलोमीटर है। इस व्हीकल की वारंटी 3 साल या 1 लाख 25 हजार किलोमीटर है। इस कार की चार्जिंग स्टैंडर्ड CCS 2, अनुमानित रेग्युलर चार्जिंग टाइम (SOC 10% to 90%, किसी भी 15 A प्लग प्वाइंट से) है। फास्ट चार्जिंग टाइमिंग 60 मिनट की है।

कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, सनरूफ, ड्राइवर और आगे की सीट पर बैठने वाले पैसेंजर के लिए ड्यूल एयरबैग, ABS के साथ EBD और CSC जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। आपको बता दें कि कार को ग्लोबल एनसीएपी ने सबसे सुरक्षित व्हीकल की कैटेगरी में रखा है। ये गाड़ियों की सुर​क्षा को रेटिंग देने वाली एजेंसी है।