Sachin Tendulkar Maruti 800: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का कार प्रेम जग जाहिर है। लेकिन अब सचिन को अपनी पहली कार Maruti 800 की याद आ रही है। सचिन तेंदुलकर की यह कार अब उनके पास नहीं है, लेकिन उन्होनें अपने फैंस से मदद मांगी है और कहा है कि उस कार के मालिक के बारे में पता लगाएं जिनके पास यह कार इस समय मौजूद है।
दरअसल स्पोर्टलाइट को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, “Maruti 800 उनकी पहली कार थी, दुर्भाग्य से यह कार अब उनके पास नहीं है। मैं वो कार वापस पाना चाहता हूं, तो जो लोग भी मुझे सुन रहे हैं वो मुझसे उस कार से जुड़ी जानकारी मिलने पर बिना झिझक संपर्क कर सकते हैं।” बता दें कि, सचिन तेंदुलकर को अपनी इस पहली कार से भावनात्मक लगाव है और अब वो उक्त कार को वापस पाना चाहते हैं।
इस शो के दौरान सचिन तेंदुलकर अपने कार के प्रति प्रेम की शुरूआत के बारे में भी जिक्र किया है। उन्होनें कहा कि, “उनके घर के पास बहुत सारे ओपेन ड्राइव-इन मूवी हॉल थें, और उस दौरान लोग अपनी कारों से उस हॉल में फिल्म देखने के लिए आते हैं। उस समय वो अपने घर की बालकनी पर अपने भाई के साथ घंटों खड़े होकर लोगों की कारों को देखा करते थें।”
इस शो के दौरान सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से जुड़ी तमाम पुरानी यादों के बारे में बाते की हैं। बहरहाल, Maruti 800 सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी जिसे उन्होनें अपनी कमाई से खरीदा था। यह कार उस दौर में बहुत से लोगों की पहली कार हुआ करती थी। अपने दौर में यह कार बेहद ही लोकप्रिय रही है।
साल 1983 में इस कार को कंपनी ने पहली बार बाजार में उतारा था जो सफर लगातार 31 सालों तक जारी रहा। बाद में कंपनी ने कंपनी ने साल 2014 में डिस्कंटीन्यू कर दिया था। इस पहला जेनरेशन मॉडल 1979 की Suzuki Alto पर बेस्ड था, जिसमें कंपनी ने 800सीसी की क्षमता का F8B इंजन का प्रयोग किया था।
इंदिरा गांधी ने सौंपी थी पहली चाबी: Maruti 800 के प्रति लोगों की दिवानगी का अंदाजा आप इस बात से खुद लगा सकते हैं कि जब इसे बाजार में बिक्री के लिए लांच किया गया था। उस वक्त की तत्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्वयं देश की पहली मारुति 800 की चाबी पहले ग्राहक हरपाल सिंह हो सौंपी थी। उस वक्त इस कार की कीमत 47,500 रुपये थी।