Sachin Tendulkar Car Collection: आज क्रिकेट के भगवान ​कहलाए जाने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन है। इस बात को सभी जानते हैं कि मास्टर ब्लास्टर कारों के खूब शौकीन हैं और उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कार है। सचिन बीएमडब्ल्यू के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। आइए आपको बताते हैं कि इनके कार कलेक्शन में कौन-कौन सी गाड़ियां शामिल हैं।

Ferrari 360 Modena: सचिन को यह कार फॉर्मूला वन के लिजेंड माइकल शूमाकर की ओर से गिफ्ट के तौर पर दी गई थी। बता दें, फिलहाल यह कार उनके पास नहीं है। Ferrari 360 Modena को इन्होंने सूरत के एक बिजनेसमैन को कुछ सालों बाद ही बेच दिया था। बता दें, इसी कार का इस्तेमाल “Ferrari ki Savari” फिल्म में किया गया था।

BMW i8: सचिन के कार कलेक्शन की दूसरी सबसे बड़ी हाईलाइट उनकी BMW i8 है। इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 357 hp पावर और 520 nm का टॉर्क जनरेट करता है। BMW i8 की भारत में कीमत 2.62 करोड़ रुपये है। बता दें, यह कार BMW का फ्लैगशिप मॉडल है।

BMW 7-Series 750Li M Sport: सचिन के पास BMW 7-Series 750Li M Sport भी मौजूद है। इस कार को 2016 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था। इस लग्जरी सेडान में 4.4 लीटर इंजन दिया गया है, जो 450 hp की मैक्सिमम पावर और 650 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। भारत में इस कार की कीमत 1.9 करोड़ रुपये ऑन-रोड नई दिल्ली रखी गई है।

Nissan GT-R: हमने आपको पहले बताया ​की सचिन के पास Ferrari 360 Modena स्पोर्ट्सकार थी। जिसके बाद उन्होंने इसे बेच दिया था। फिलहाल इनके पास Nissan GT-R है। इस कार को गॉडजिला भी कहा जाता है। Nissan GT-R केवल 2.9 सेकेंड्स में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है. इस स्पोर्ट्स कार की भारत में मौजूदा कीमत 2.12 करोड़ रुपये है, और यह भारत में कुछ ही लोगों के पास उपलब्ध है।

Mercedes-Benz C36 AMG: इनकी गाड़ियों की सूची में एक मर्सिडीज भी शामिल थी। जिसमें 3.6 लीटर का इंजन दिया गया है। जो 280bhp की पावर देता था। बता दें, यह एक रियर व्हील ड्राइव कार थी, और अब इनके पास यह कार नहीं है।

Maruti 800: सचिन तेंदुलकर की सबसे पहली कार मारुति 800 थी। यह सुजुकी 800 का सबसे पहला डिजाइन थी जिसे भारत में बनाया था। सचिन तेंदुलकर ने अपने शुरुआती क्रिकेट के दिनों में इस कार को खरीदा था।