Royal Enfield BS-6 Models: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield अपने बाइक्स को नए BS6 मानक के अनुसार अपडेट करने जा रहा है। फिलहाल कंपनी अपने 350cc की बाइक्स को ही अपडेट देगा। हाल ही में इन बाइक्स को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। इस अपडेशन के साथ ही बाइक्स की परफॉर्मेंस भी पहले से बेहतर होगी और इनकी कीमत में भी इजाफा हो सकता है।
ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने नए अपडेटेड बाइक्स को सरकार द्वारा निर्धारित समय 1 अप्रैल 2020 से पहले अपडेट कर देगी। लेकिन इसमें थोड़ा समय लग सकता है, कंपनी अपने अपडेटेड बाइक्स को अगले साल के शुरुआती महीनों में पेश कर सकती है। वहीं कंपनी का सिंगल सिलिंडर इंजन लाइन अप अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है, जिसके चलते सबसे पहले 350cc इंजन को नए मानकों के अनुसार अपडेट किया जाएगा।
Royal Enfield की इन आने वाली बाइक्स में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा। जिससे बाइक का परफॉर्मेंस और माइलेज तो बढ़ेगा ही साथ ही इनकी कीमत में भी इजाफा हो सकता है। हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपनी सबसे सस्ती बाइक Bullet 350X को लांच किया था, लांच के वक्त इसकी कीमत 1.12 लाख रुपये तय की गई थी। बीते दिनों कंपनी ने इसकी कीमत में बढोत्तरी की थी, जिसके बाद अब इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है।
इस समय कंपनी अपने क्लॉसिक, थंडरबर्ड, ट्रायल्स और बुलेट रेंज में 350cc के इंजन का प्रयोग करती है। वहीं दूसरी ओर कंपनी ने अपने 500cc की बाइक्स को नए मानकों के अनुसार अपडेट न करने की भी बात कही थी। जिसके बाद इन्हें डिस्कंटीन्यू किए जाने की भी बात कही जा रही है। नए मानकों के अनुसार बाइक्स को अपडेट किए जाने के बाद इनकी कीमत बढ़ना सामान्य सी बात है। पहले से ही कंपनी की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। बीते नवंबर महीने में कंपनी की घरेलु बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।