Upcoming Royal Enfield 250cc Bullet: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield भारतीय बाजार में एक नई बाइक को लाने की तैयारी कर रहा है। इस नई बाइक में कंपनी के पारंपरिक इंजन के बजाय 250cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया जाएगा। कंपनी ने इस बारे में एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है और कहा है कि इस प्रोजेक्ट पर काम शुरु हो चुका है।
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस नए 250cc की बाइक को इसलिए बाजार में जा रही है क्योंकि प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ चुकी है और बीते कुछ महीनों में कंपनी की सेल्स में भी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी को उम्मीद है कि ये नई 250 सीसी की बाइक कंपनी की बिक्री में इजाफा करने में पूरी मदद करेगी।
गौरतलब हो कि पिछले कुछ महीनों में Royal Enfield की बाइक्स की कीमत में लगातार इजाफा हुआ है। मौजूदा स्थिति में रॉयल एनफील्ड की एंट्री लेवल मॉडल बुलेट 350 की ऑनरोड कीमत तकरीबन 1.41 लाख रुपये है। हाल ही में कंपनी ने अपनी बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, बीएस6 इंजन और अन्य सेफ्टी फीचर्स को नए मानकों के अनुसार शामिल किया है जिससे प्रोडक्शन कॉस्ट और भी बढ़ गई है। इसका सीधा असर बाइक्स की कीमत पर पड़ा है।
फिलहाल इस नई Royal Enfield 250cc की बाइक के बारे में अन्य कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे अपने पारंपरिक डिजाइन फ्रेम पर ही तैयार करेगी। इसके अलावा इसकी कीमत को कम से कम रखा जाएगा ताकि इसकी बिक्री को बेहतर बनाया जा सके।