क्रूजर और एडवेंचर बाइक का जिक्र होते ही जिस कंपनी का नाम सबसे पहले आता है वो है रॉयल एनफील्ड जिसकी इन दोनों सेगमेंट में मजबूत पकड़ है। कंपनी अपने इस दबदबे को कायम रखने के लिए अपनी 6 नई बाइकों को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। इन छह बाइकों में से कंपनी पहली बाइक Royal Enfield Hunter 350 को मार्केट में उतार चुकी है।
रॉयल एनफील्ड हंटर को लॉन्च करने के बाद कंपनी तीन इंजन सेगमेंट 350 सीसी, 450 सीसी और 650 सीसी में अपनी पांच बाइकों को चरणबद्ध तरीके से लॉन्च करने वाली है। जिसमें आज हम बता रहे हैं उन पांच बाइकों की डिटेल जो बहुत जल्द भारत के घरेलू मार्केट में दस्तक दे सकती हैं।
Royal Enfield Classic 650
रॉयल एनफील्ड अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 को मिलती सफलता को देखने के बाद इसका हैवी इंजन वर्जन लॉन्च करने वाली है जो कि 650 सीसी सेगमेंट में होगा। इस बाइक का डिजाइन और फीचर्स 350 सीसी की तरह ही होंगे बस इसमें इंजन 650 सीसी का दिया जाएगा। कंपनी इस बाइक को 3.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ जनवरी 2023 में लॉन्च कर सकती है।
Royal Enfield Scram 450
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में स्क्रैम 410 को मार्केट में उतारा है जिसके बाद कंपनी इसके 450 सीसी वेरिएंट को लॉन्च करने पर काम कर रही है। इस बाइक का डिजाइन भी मौजूदा स्क्रैम 410 की तरह ही होगा लेकिन इसके फीचर्स और बॉडी ग्राफिक्स को अपडेट किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को कंपनी फरवरी 2023 में 2.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।
Royal Enfield Himalayan 450
रॉयल एनफील्ड हिमालयन अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एडवेंचर बाइक है जो अपनी मजबूती के चलते पसंद की जाती है। कंपनी की ये बाइक 411 सीसी इंजन के साथ मार्केट में मौजूद है। अब कंपनी इस बाइक के 450 सीसी इंजन वर्जन पर काम कर रही है और इस बाइक को दिसंबर 2022 में 3 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है।
Royal Enfield Super Meteor 650
रॉयल एनफील्ड ने मेटेओर 350 को भारत की मार्केट में लॉन्च किया है जो अपने डिजाइन के चलते काफी सफलता हासिल कर रही है। इस बाइक में हैवी इंजन की डिमांड आने के बाद कंपनी इसको 650 सीसी इंजन के साथ मार्केट में उतारने वाली है जिसका डिजाइन मौजूदा बाइक जैसा ही रहेगा। इस बाइक को दिवाली के फेस्टिव सीजन में 3.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Royal Enfield Shotgun 650
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के लॉन्च होने की खबरें काफी पहले से चली आ रही है जिसकी वजह है इस बाइक का कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट होना। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रेट्रो डिजाइन वाली बाइक होगी जिसे कंपनी दिवाली पर मार्केट में उतार सकती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) होने की उम्मीद लगाई जा रही है।