Royal Enfield Sales in April: कोरोना वायरस का शिकंजा देश भर में तेजी से कसता जा रहा है। हर रोज इस भयावह बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके चलते सरकार ने देश में लॉकडाउन को आगामी 17 मई तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन के इस दौर में सबसे बुरा हाल ऑटो सेक्टर का है। देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield की बिक्री इस कदर लड़खड़ा गई कि कंपनी 100 का भी आंकड़ा नहीं छू पाई और नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गई।

कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार Royal Enfield ने बीते अप्रैल महीने में महज 91 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी ने जारी किए गए एक बयान में कहा है कि उसने अपने सभ प्लांट में कोरोना वायरस के चलते प्रोडक्शन को बंद कर रखा है। इसके अलावा सभी डीलरशिप और ऑफिस पर भी बीते 23 मार्च से ताला लगा हुआ है। ऐसे में वाहनों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है।

न केवल रॉयल एनफिल्ड बल्कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी और हुंडई ने भी बीते अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में एक भी कारों की बिक्री नहीं की है। हालांकि हुंडई ने 1341 वाहन और मारुति सुजुकी ने 632 वाहनों का निर्यात जरूर किया है, जो कि लॉकडाउन के लागू होने के पहले से ही योजना में शामिल था।

देश में कोरोना का संकट भयावह रूप लेता जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या 37336 पहुंच चुकी है, जबकि इस भयावह बीमारी के चलते 1218 लोगों की मौतें हो चुकी है। सरकार ने देश में लॉकडाउन को अगले दो सप्ताह तक के लिए बढ़ा दिया है जो कि 17 मई तक देश भर में लागू रहेगा। हालांकि इस दौरान कुछ इलाकों में संक्रमण की स्थिति के अनुसार छूट दी जाएगी।