Royal Enfield Engine Oil Change Tips: रॉयल एनफील्ड एक परफार्मेंस बाइक है, अपने पावरफुल इंजन के चलते ये बाइक आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करती है। यही कारण है कि इस बाइक के मेंटेनेंस पर भी खासी ध्यान देना होता है। ज्यादातर लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि आखिर उन्हें अपनी बुलेट का इंजन आयल और फिल्टर कितने किलोमीटर पर बदलना चाहिए।
यदि आपने Royal Enfield की नई बाइक खरीदी है तो कंपनी द्वारा निर्देशित और मैनुअल में दिए गए किलोमीटर का पालन करें। इसके अलावा यदि आपकी बाइक पुरानी है तो आपको किलोमीटर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सामान्य तौर आप बाइक के इंजन आयल को उसके रंग और थीकनेस से उसकी गुणवत्ता की पहचान कर सकते हैं।
इंजन आयल की चेकिंग: बाइक के आयल को आयल गेज से निकाले, यदि आयल काला हो चुका है या फिर उसकी थिकनेस यानी की मोटाई कम हो चुकी है तो इसे तत्काल बदलने की जरुरत है। आयल चेकिंग के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि बाइक को चलाकर आयल चेक न करें। क्योंकि इस दौरान आयल गर्म होता है और वो पतला हो चुका होता है। ऐसे में आपको सटीक अंदाजा नहीं मिलेगा। बाइक को कुछ घंटों के लिए खड़ी करें और उसके बाद इंजन आयल चेक करें।
कब बदले इंजन आयल: Royal Enfield की बाइक का इंजन आयल बदलने से पहले आयल के बारे में जानना जरुरी होता है। बाजार में तीन तरह के इंजन आयल उपलब्ध हैं। जिसमें मिनिरल आयल, सेमी सिंथेटिक आयल और फुल सिंथेटिक आयल शामिल है। इन तीनों आयल की गुणवत्ता और चलने की क्षमता भी अलग अलग होती है।
मिनिरल आयल सबसे कम कीमत का आयल होता है, ये अलग अलग ब्रांड में उपलब्ध है। यदि आप इस आयल का प्रयोग करते हैं तो आपको 2500 से 3000 किलोमीटर के बीच में आयल बदलना चाहिए। यदि आप सेमी सिंथेटिक आयल का प्रयोग करते हैं तो आपको 4,000 से 5,000 किलोमीटर के बीच आयल बदलना चाहिए। इसके अलावा यदि आप फुल सिंथेटिक आयल का प्रयोग करते हैं तो 7,000 से 10,000 किलोमीटर के बीच आयल को बदलना चाहिएं।
बता दें कि, फुल सिंथेटिक आयल प्रीमियम सेग्मेंट और हाई परफॉर्मेंस बाइक्स के लिए प्रयोग में लाया जाता है। ये आपको ज्यादा रनिंग टाइम जरूर देता है लेकिन इसकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है। इस आयल का प्रयोग तभी करना चाहिएं जब आप ज्यादातर हाई स्पीड और लांग ड्राइव पर जाते हों। सामान्य तौर पर मिनरल और सेमी सिंथेटिक आयल ही काफी है।
कब बदलें फिल्टर: रॉयल एनफिल्ड की बाइक्स के फिल्टर को सामान्य तौर पर 10,000 किलोमीटर के बाद बदल देना चाहिए। लेकिन इससे पूर्व ही सर्विसिंग के दौरान आपको एयर फिल्टर को साफ जरूर करना चाहिएं। इसके अलावा समय समय पर फिल्टर की जांच भी करनी जरुरी होती है।