Royal Enfield क्रूजर बाइक सेगमेंट में जिन 5 नई बाइकों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है उनमें से एक बाइक स्क्रैम 650 (Scram 650) को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जो कि मौजूदा रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal enfield Scram 411) का हैवी इंजन मॉडल है।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 650 (Royal enfield Scram 650) को स्पॉट किए जाने के बाद इस बाइक के जल्द लॉन्च होने की संभावना है लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया है।
Royal Enfield Scram 650 Engine
इंजन और ट्रांसमिशन को लेकर आई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस बाइक में 648 सीसी का इंजन दे रही है जो ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित होगा। यह इंजन 46 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ स्लिपर क्लच वाला 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है। कंपनी ने इस बाइक के फ्रेम और चेचिस में कुछ बदलाव किए हैं इसके अलावा इस बाइक में रिब्ड पैटर्न वाली सिंगल सीट को भी जोड़ा है।
Royal Enfield Scram 650 के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस बाइक को स्पॉट किया गया है उसका हैंडलबार और इंस्ट्रूमेंट मौजूदा 350 सीसी बाइक हंटर 350 के जैसा दिखाई पड़ता है।
बाइक के फ्रंट में राउंड शेप हेड लाइट और रियर में राउंड शेप टेल लाइट को दिया गया है जिसके साथ राउंड शेप वाले टर्न सिग्नल इंडिकेटर को दिया गया है। रॉयल एनफील्ड ने इस 650 सीसी बाइक में सिंगल एग्जॉस्ट सिस्टम यानी सिंगल साइलेंस को दिया है जिसका साइज भी काफी छोटा रखा गया है।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 650 (Royal enfield Scram 650) के सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक को लगाया गया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है।
लॉन्च डेट की तरह ही रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 650 (Royal enfield Scram 650) कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 3.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।
आपको बताते चलें की 650 सीसी क्रूजर बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की तीन बाइक पहले से मौजूद हैं जिसमें पहली बाइक रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (Royal Enfield Continental GT 650), रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 (Royal Enfield Interceptor 650) और रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) शामिल हैं।