Cruiser Bike Segment सेगमेंट में भारी इंजन और आकर्षक डिजाइन वाली बाइकों की लंबी रेंज मौजूद है जिसमे से एक है रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट( Royal Enfield Bullet 350 X Electric Start) जिसे डिजाइन और इंजन के मामले में पसंद किया जाता है।
Royal Enfield Bullet 350 के सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,66,337 रुपये है और ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 1,91,925 रुपये हो जाती है।
इस बाइक की ऑन रोड कीमत के मुताबिक, अगर आप इसे कैश पेमेंट मोड में खरीदते हैं तो इसके लिए आपके पास करीब 1.92 लाख रुपये होने चाहिए। मगर यहां हम उस फाइनेंस प्लान को बता रहे हैं जिसमें ये बाइक आपको महज 21 हजार रुपये के साथ भी आपको मिल सकती है।
Royal Enfield Bullet 350 X Electric Start Finance Plan
अगर आपके पास 21 हजार रुपये कैश हैं ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक की तरफ से आपको इस बाइक के लिए 1,70,925 रुपये का लोन दे सकता है जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
लोन अमाउंट बैंक से अप्रूव होने के बाद आपको 21 हजार रुपये Royal Enfield Bullet 350 की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए तय की गई अवधि (3 साल) के दौरान हर महीने 5,491 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
फाइनेंस प्लान की डिटेल जानने के बाद आप Royal Enfield Bullet 350 की फुल डिटेल भी जान लीजिए जिसमें माइलेज, इंजन और इसका ब्रेकिंग सिस्टम शामिल है।
Royal Enfield Bullet 350 X Electric Start Engine and Transmission
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में सिंगल सिलेंडर वाला 346 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 19.36 पीएस की पावर और 28 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Royal Enfield Bullet 350 X Electric Start Mileage
माइलेज को लेकर रॉयल एनफील्ड का दावा है कि बुलेट 350 37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Royal Enfield Bullet 350 X Electric Start Braking System
बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है।