टू व्हीलर सेक्टर का क्रूजर बाइक सेगमेंट एक प्रीमियम और महंगा सेगमेंट है जिसमें आपको हैवी इंजन वाली स्टाइलिश बाइक बड़ी संख्या में मिलती हैं। इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड, बजाज, जावा, यजदी, केटीएम जैसी कंपनियों की बाइक सबसे ज्यादा संख्या में मौजूद हैं।

क्रूजर बाइक की इस मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं Royal Enfield की पॉपुलर बाइक Royal Enfield Scram 411 White Flame And Silver Spirit के बारे में जो अपने इंजन और स्टाइल के लिए पसंद की जाती है।

Royal Enfield Scram 411 White Flame And Silver Spirit Price

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के व्हाइट फ्लेम एंड सिल्वर स्पिरिट वेरिएंट की शुरुआती कीमत 2,11,438 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 2,49,509 रुपये हो जाती है। मगर आप इस बाइक को यहां बताए जा रहे आसान फाइनेंस प्लान के जरिए 2 लाख रुपये एक साथ खर्च किए बिना खरीद सकते हैं।

Royal Enfield Scram 411 White Flame And Silver Spirit Finance Plan

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 2,24,509  रुपये का लोन देगा।

ये लोन मिलने के बाद आपको 25,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करनी होंगे और उसके बाद हर महीने 6,830 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।

इस बाइक पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष यानी 36 महीने की अवधि तय की है और इस दौरान बैंक दिए गए लोन अमाउंट पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक के इंजन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।

Royal Enfield Scram 411 White Flame And Silver Spirit Engine and Transmission

बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 411 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 24.31 पीएस की पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।

Royal Enfield Scram 411 White Flame And Silver Spirit mileage

माइलेज को लेकर रॉयल एनफील्ड का दावा है कि ये बाइक 38.23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।