टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में एडवेंचर टूरर बाइक सेगमेंट में चुनिंदा बाइक ही मौजूद हैं जिन्हें एडवेंचर और पहाड़ों पर राइडिंग करने वाले लोग पसंद करते हैं। मगर पसंद होने के बाद भी इसकी कीमत के चलते कई लोग इन्हें खरीद नहीं पाते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए हम आपको एडवेंचर टूरर बाइक सेगमेंट की उस बाइक के बारे में बता रहे हैं जो मिड रेंज में आती है और अपने डिजाइन और परफॉर्मेंस को लेकर पसंद की जाती है।

यहां हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के ब्लेजिंग ब्लैक और स्काईलाइन ब्लू सीरीज के बारे में जिसकी शुरुआती कीमत 2,07,767 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 2,45,486 रुपये हो जाती है।

अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं लेकिन इतना बड़ा बजट नहीं है तो यहां जान लीजिए इस बाइक को बहुत आसान फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने की पूरी डिटेल।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर इस बाइक को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 2,20,486 रुपये का लोन देगा। ये लोन मिलने के बाद आपको 25,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे और उसके बाद हर महीने 6,708 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 पर दिए जा रहे लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष का समय निर्धारित किया है और इस दौरान बैंक दिए गए लोन अमाउंट पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई लान की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक के इंजन से लेकर इसकी माइलेज तक की कंप्लीट डिटेल।

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में कंपनी ने 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 24.31 पीएस की पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 एडवेंचर टूरर बाइक 38.23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।