अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Harley Davidsons की बाइक्स का क्रेज युवाओं के बीच सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। तकरीबन हर युवा चाहता है कि वो हार्ले डेविडसन की बाइक की सवारी करे। लेकिन उंची कीमत और टाइट बजट के चलते ज्यादातर लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है। लेकिन आप चाहें तो Royal Enfield की बाइक को मॉडिफाई कर उसे हार्ले डेविडसन का लुक दे सकते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में एक ऐसे ही बाइक मॉडिफिकेशन के बारे में बताएंगे जिसमें Royal Enfield की बाइक को मॉडिफाई कर हार्ले डेविडसन लुक दिया गया है।
दरअसल यूट्यूब चैनल Vampvideo ने इस मॉडिफिकेशन के वीडियो को अपलोड किया है। यहां पर रॉयल एनफील्ड की दो बाइक्स थंडरबर्ड और क्लॉसिक को मॉडिफाई कर हार्ले डेविडसन का लुक दिया गया है। इसमें चेरी रेड कलर वाली बाइक थंडरबर्ड है और ग्रीन कलर की बाइक क्लॉसिक 350 है। सबसे पहले हम रेड थंडरबर्ड की बात करेंगे, इसे चेरी रेड कलर पेंट स्कीम के साथ हार्ले डेविडसन स्टाइल फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावां इसें चंकी टायर के साथ डुअल टोन एलॉय व्हील का प्रयोग किया गया है।
बाइक के फ्रंट लुक को बेहतर बनाने के लिए इसमें ऑफ्टर मार्केट LED हेडलाइट्स को शामिल किया गया है, इसके अलावां फ्रंट फॉर्क में गेटर्स दिए गए हैं। स्टॉक ऑडोमीटर की जगह पर इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। इसके अलावां हैंडलबार को भी पूरी तरह से बदल दिया गया है, जो कि बाइक को पूरी तरह से बॉबर लुक दिया गया है। इसके अलावां हैंडल में बार एंड मिरर दिया गया है। बार एंड मिरर मतलब हैंडल के अंत में साइड व्यू मिरर का प्रयोग किया गया है। इस बाइक को पूरी तरह से रेड और ब्लैक टोन से सजाया गया है।
इसके अलावां इन बाइक्स में ड्युअल एग्जॉस्ट के साथ इसके साउंड में भी बदलाव किया गया है। जो कि राइडिंग के दौरान आपको हार्ले डेविडसन की फीलिंग देता है। पीछे की तरफ दिए गए मडगार्ड को थोड़ा छोटा किया गया है, जिससे चौड़े टायर और भी ज्यादा दिखाई देते हैं। हालांकि यह सिंगल सीटर बाइक है लेकिन कस्टमर की डिमांड पर इस बाइक को डबल सीट में भी बदला जा सकता है।
वहीं दूसरी ओर Classic 350 में भी उपर बताए गए जैसे ही बदलाव किए गए हैं। हालांकि इसमें थंडरबर्ड के मुकाबले थोड़ा पतला टायर इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक को पर्ल ग्रे और ब्लैक पेंट स्कीम दिया गया है। यह टू सीटर मोटरसाइकिल है और इसमें ऑडोमीटर में एम्पीयर मीटर भी बखूबी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावां इस बाइक को हार्ले डेविडसन का लुक देने के लिए फ्यूल टैंक, एग्जॉस्ट और LED हेडलाइट्स को शामिल किया गया है। इसमें भी हैंडलबार को बदला गया है।
कितना होगा खर्च: दोनों बाइक्स के मैकेनिज्म में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। दोनों में स्टॉक इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है। इस वीडियो में बताया गया है कि बाइक्स के मॉडिफिकेशन वर्क में तकरीबन 3 महीने का समय लगा है और इसमें लगभग 1.60 लाख रुपये तक का खर्च आया है। हालांकि बाइक मॉडफिकेशन का खर्च कस्टमर की डिमांड पर निर्भर करता है।
वीडियो साभार: Vampvideo

