भारत में जब बात क्रूजर बाइक की होती है तो कई नाम हमारे सामने आते हैं। लेकिन जिस कंपनी की बाइक को युवाओं के बीच खासा पसंद किया जाता है। वो नाम है रॉयल एनफील्ड का।
ये कंपनी अपनी क्रूजर बाइक के लिए युवाओं के बीच खासी पसंद की जाती है। बुलेट से लेकर हिमालयन तक इस कंपनी की हर क्रूजर बाइक की अपनी खासियत और फीचर्स हैं।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड मेटेओर की जो 350 सीसी सेगमेंट की एक स्टाइलिश और दमदार इंजन वाली बाइक है। कंपनी ने इसकी सफलता को देखते हुए इस बाइक के दाम अलग अलग वेरिएंट में 7,790 रुपये से लेकर 8,405 रुपये तक बढ़ाए हैं।
आप इस स्टाइलिश क्रूजर बाइक को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1.99 लाख रुपये से 2.15 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे।
अगर आपका बजट इतनी बड़ी रकम एक साथ देने का नहीं है। तो यहां बताए गए डाउन पेमेंट ऑफर के जरिए आप इस बाइक को महज 21 हजार रुपये में घर ला सकते हैं।
लेकिन उस डाउन पेमेंट ऑफर को जानने से पहले आप जान लीजिए इस बाइक की माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सहित तमाम खूबियां।
Royal Enfield Meteor 350 एक स्टाइलिश क्रूजर बाइक है जिसको कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें पहला वेरिएंट फायरबॉल, दूसरा वेरिएंट स्टेलर और तीसरा वेरिएंट सुपरनोवा है।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
बाइक में 349 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.4 पीएस की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए इसके फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है। जिसके साथ बाइक के टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं।
(ये भी पढ़ें– मात्र 400 रुपये के पेट्रोल में दिल्ली से केदारनाथ पहुंचा देगी ये बाइक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 41.88 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। मेटेओर की पूरी डिटेल जानने के बाद अब जान लीजिए इस बाइक को आसान डाउन पेमेंट पर घर लाने का उपाय।
टू-व्हीलर की जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक। अगर आप मेटेओर का फायरबॉल वेरिएंट खरीदते हैं तो कंपनी से संबंधित बैंक इसपर 1,96,222 रुपये का लोन देगा।
जिसपर आपको न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी जो 21,802 रुपये बनेगी। इसके बाद आपको हर महीने 6,425 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी। इस लोन की अवधि 36 महीने होगी और बैंक इसपर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से लोन में दी गई राशि पर ब्याज लेगा।