देश में रॉयल एनफील्ड बुलेट बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में उतरने जा रही है। जिसको लेकर उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह कंपनी रॉयल एनफील्ड की दमदार क्रूजर बाइक बनाती है उसी तरह प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल भी बनाएगी।
कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक आयशर मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक की लंबी रेंज को बनाने पर काम कर रही है। जिसमें अलग अलग कीमत और ड्राइविंग रेंज वाली बाइक शामिल हैं।
आयशर मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि, “इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटेगरी सकारात्मक नीतिगत सुधार के साथ गति पकड़ रही है। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल के भविष्य को देखते हुए हम ईवी उत्पादों को विकसित करने के लिए रणनीतिक रूप से काम को कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी इंटरनल कम्बशन इंजन की पेशकश पर कार जारी रखेगी। उन्होंने कंपनी के शेयर होल्डर्स को संबोधित करते हुए कहा कि, आयशर मोटर्स के पास एक मजबूत ब्रांड और एक व्यापक आपूर्ति तंत्र है जो उत्पाद के विकास और निर्माण की क्षमताओं से लेस है।
(ये भी पढ़ें– सिंगल चार्ज में 240km चलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए लॉन्च से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों पर उन्होंने कहा कि प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों की सेवाओं के लिए एक पूरी चेन डेवलप करने को लेकर ग्राहकों की एक गहरी समझ रही है। आयशर मोटर्स वो कंपनी है जिसका हिस्सा रॉयल एनफील्ड कंपनी है। यही कंपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक, बुलेट, इंटरसेप्टर आईएनटी 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650, मीटियोर 350 और हिमालयन जैसी बाइकों की बिक्री करती है।
आपको बताते चलें की इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में फिल्हाल रिवोल्ट मोटर्स की आरवी 400 और आरवी 300 बाइक हैं जो 150 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती हैं। इन बाइकों की कीमत 1.5 लाख रुपये तक है। कंपनी इन बाइक्स पर विभिन्न फाइनेंस ऑफर भी दे रही है।
लेकिन आयशर की इलेक्ट्रिक बाइक के अलावा देश में और कंपनियों की इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च होने वाली हैं जिनके आने के बाद से इस सेगमेंट में कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है। देश में नई लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स में Ultraviolette F77, Evolet Hawk, Tork T6X, Emflux One जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक शामिल हैं।