पिछले कुछ समय से भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी है। बाइक खरीदने के लिए लोग अब ज्यादा पैसे भी खर्च करने लगे हैं। पहले जहां बाइक को सिर्फ यातायात का साधन माना जाता था, अब यह स्टेटस सिंबल बनता जा रहा है। लोग अब महंगी और ज्यादा पावर वाले बाइक्स को पसंद कर रहे हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों के साथ-साथ अब पटना की सड़कों पर भी अब महंगी बाइक्स दिखने लगी है। तेज रफ्तार में फर्राटा भरती ये बाइक्स बरबस ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंच लेती है। यदि आपका बजट करीब 3 लाख रुपये है तो आपके लिए भी बाजार में कई स्टाइलिश और पॉवरफुल बाइक्स मौजूद है।

Kawasaki Ninja 300: यह बाइक देखने में जितनी खूबसूरत है, उतनी ही पॉवरफुल भी है। इसमें लिक्विड कूल्ड ट्वीन सिलेंडर, DOHC और 8 वॉल्व वाला 4स्ट्रोक इंजन दिया गया है। यह इंजन 296 सीसी क्षमता का है, जो 10 हजार आरपीएम पर 27.0 एनएम टॉर्क और 11 हजार आरपीएम पर 29 किलोवाट पॉवर जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटे है। एक लीटर पेट्रोल में यह गाड़ी करीब 25 किलोमीटर चलती है। इसका नया स्टील फ्रेम इसके चेचिस को स्थिरता प्रदान करता है और रेसिंग टेक्नोलॉजी वाले स्लीपर क्लच से गाड़ी चलाने में काफी आराम मिलता है।

Royal Enfield Interceptor 650: इंडियन ब्रांड बनने के बाद भारतीय निर्माता द्वारा तैयार किया गया इंटरसेप्टर 650 सबसे ज्यादा और पॉवरफुल इंजन है। 648 सीसी का इंजन 47 हॉर्सपावर और 52 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 6 गियर दिए गए हैं। क्लासिक टीयर ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, ट्वीन सीट और बड़ा ब्रेडेड हैंडलबार की वजह से इंटरसेप्टर 650 का सड़क पर अलग ही लुक दिखता है। इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट भी दिया गया है। माइलेज की बात करें तो यह करीब 25 किलोमीटर प्रतिलीटर है।

KTM RC390: यह एक ऑस्ट्रेलियन बाइक निर्माता कंपनी की बाइक है, जिसे भारत में भी काफी पसंद किया जा रहा है। यह बाइक एलईडी डीआरएल के साथ आकर्षक बोल्ड और ऑरेंज ग्राफिक्स, ट्वीन प्रोजेक्टर हेडलैम्प और एलईडी टेल लैम्पस के साथ आता है। इसमें 373.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंगेक्टेड इंजन है। इसकी टॉप स्पीड 179 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बाइक की माइलेज भी 35 किलोमीटर प्रतिलीटर है।

BMW G 310 R और BMW G 310 GS दोनों बाइक में 313 सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंलग सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसमें 4 वॉल्व और DOHC सिलेंडर हेड दिया गया है, जैसा कि टीवीएस अपाचे आरआर 310 में दिखता है। छह स्पीड गियर वाला इंजन 34 एचपी पॉवर और 28 एनएम टॉर्क उतपन्न करता है। दोनों बाइक में स्टील फ्रेम, एलॉय व्हील और एबीएस दिया गया है। BMW G 310 R तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।

Honda CB300R: इस बाइक में 286cc DOHC 4 वॉल्व लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 5500 आरपीएम पर 30.9 पीएस पॉवर और 7500 आरपीएम पर 27 एनएम टॉर्क उतपन्न करता है। बाइक में छह स्पीड गियर दिए गए हैं। बाइक की माइलेज करीब 30 किलोमीटर प्रति लीटर है।